Haryana: हरियाणा में बदमाशों के निशाने पर हलवाई! मातुराम के बाद अब सीताराम की दुकान पर फायरिंग, सरकार पर भड़के हुड्डा
Haryana Crime News: गोहाना में मातूराम हलवाई और सांपला में सीताराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग को लेकर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन सरकार पर निशाना साधा.
![Haryana: हरियाणा में बदमाशों के निशाने पर हलवाई! मातुराम के बाद अब सीताराम की दुकान पर फायरिंग, सरकार पर भड़के हुड्डा firing at Sitaram Confectionery shop in Haryana Bhupendra Singh Hooda target Haryana government Haryana: हरियाणा में बदमाशों के निशाने पर हलवाई! मातुराम के बाद अब सीताराम की दुकान पर फायरिंग, सरकार पर भड़के हुड्डा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/09/1aee8d0ba04a2e997771470e7d0f7f221707451331079743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा में बदमाशों का तांडव बढ़ता जा रहा है. बीती 21 जनवरी को सोनीपत के गोहाना में मशहूर जलेबी वाले मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग की गई थी. जिसके बाद अब रोहतक में सांपला के मशहूर सीताराम हलवाई की दुकान पर फायरिग का मामला सामने आया है. जिसको लेकर गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सीताराम हलवाई की दुकान पर पहुंचे. यहां उन्होंने सीताराम हलवाई व इलाके के दुकानदारों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पहले भी हरियाणा से बदमाशों व गैंगस्टरों का भगाया था, सरकार आने पर फिर सख्त कार्रवाई करेंगे.
‘हरियाणा की जनता को सुरक्षा देने में नाकाम हुई सरकार’
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन सरकार हरियाणा की जनता को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि सत्ता में बैठे लोगों को सिर्फ खुद की सुरक्षा की चिंता है. ये सरकार विफल सरकार है सरकार ना अपराध पर रोक लगा पाई है ना बेरोजगारी को खत्म कर पाई है. जो प्रदेश 2014 में प्रति व्यक्ति आय में, प्रति व्यक्ति निवेश में, कानून व्यवस्था में, खेल और खिलाड़ियों में, नौकरी देने में नंबर-1 प्रदेश था. वो आज बेरोजगारी में नंबर-1 पर है, मंहगाई में, अपराध में नंबर-1 हो गया है. पूरा हरियाणा असुरक्षित है. इस सरकार से लोगों का विश्वास उठ चुका है.
आज सांपला में सीताराम हलवाई व इलाके के दुकानदारों से मिलकर उन्हें भरोसा दिलाया कि कांग्रेस सरकार ने पहले भी हरियाणा से बदमाशों व गैंगस्टरों का भगाया था, सरकार आने पर फिर सख्त कार्रवाई करेंगे।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) February 8, 2024 [/tw]
BJP-JJP हरियाणा की जनता को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। ऐसा इसलिए हो… pic.twitter.com/xhhkcHAg4N
‘हरियाणा अपराधियों की शरणस्थली बना’
हरियाणा कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की भी हलवाई की दुकान पर फायरिंग को लेकर प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि गोहाना (सोनीपत) में मातू राम जलेबी वाले की दुकान पर बदमाशों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग और 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने की वारदात अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि अब सांपला की मशहूर सीताराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग और 1 करोड़ की रंगदारी की चिट्ठी ने सनसनी फैला दी है. आये दिन हो रही फायरिंग, रंगदारी, ह्त्या, लूट आदि आपराधिक घटनाओं से साबित होता है कि हरियाणा अपराधियों की शरणस्थली बन गया है. बढ़ते अपराध का सबसे बड़ा कारण बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और नशाखोरी है.
यह भी पढ़ें: Gurugram News: लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुग्राम में बीजेपी का मेगा प्लान तैयार, कार्यकर्ताओं को सौंपी ये अहम जिम्मेदारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)