Punjab News: पंजाब के कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी स्थित गुरुद्वारा श्री अकाल बुंगा साहिब में पुलिस और निहंगों के बीच फायरिंग का मामला सामने आया है. जिसमें होम गार्ड के एक जवान की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके का माहौल तनावपूर्ण हो गया है. वहीं हंगामे के बाद भारी पुलिस बल के साथ-साथ आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.


दरअसल, गुरुद्वारे पर कब्जे को लेकर 2 गुटों में लंबे समय से विवाद चल रहा है. जिसको लेकर बुधवार रात को 10 निहंगों को गिरफ्तार किया गया था. इससे निहंग भड़क उठे और पुलिस पर गोलियां चला दीं.


घटना में 6 लोग घायल
सुल्तानपुर लोधी के एसएचओ लखविंदर सिंह के अनुसार, फायरिंग के दौरान होम गार्ड के जवान जसपाल सिंह की मौत हो गई. वहीं एक अन्य कर्मचारी कृपाण लगने से घायल हो गया. इस दौरान के दौरान 6 लोग घायल हो गए. सभी को सुल्तानपुर लोधी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं माहौल को बिगड़ता देख पुलिस की तरफ से स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ गए. स्थिति का जायजा लेने के लिए डीसी कपूरथला कैप्टन करनैल सिंह, आईजी जालंधर रेंज एस. भूपति समेत आला अधिकारी सुल्तानपुर लोधी मौके पर पहुंचे. 


क्या है पूरा मामला
एसएसपी कपूरथला वत्सला गुप्ता के अनुसार, पिछले कई सालों से गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के सामने बाबा बुड्ढा दल 96 करोड़ी संत बलबीर सिंह सिंह कब्जा चलता आ रहा है. उनकी ओर से 2 सेवादारों को गुरुद्वारा अकाल बुंगा में बैठाया गया है. 21 नवंबर को सुबह के समय मुखी संत बाबा मान सिंह अपने साथियों के साथ गुरुद्वारा श्री अकाल बुंगा साहिब में जबरन दाखिल हुए और निरवैर सिंह को रस्सियों से बांध दिया और जगजीत सिंह पर हथियारों से वार कर गुरुद्वारा साहिब पर कब्जा कर लिया. जिसको लेकर जगजीत सिंह ने बाबा मान सिंह और उसके साथियों पर मामला दर्ज करवाया था.


बुधवार को निहंग सिंह मान सिंह के सेवादार निहंग सिंहों ने बाबा बलबीर सिंह के पीर गेब पर कब्जा करने की कोशिश की गई. जिसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद निहंग भड़क गए और उन्होंने फायरिंग कर दी. 


यह भी पढ़ें: Haryana: सीएम मनोहर लाल खट्टर का एलान, एक किलोमीटर से ज्यादा दूर हुआ स्कूल तो सरकार देगी आने-जाने की सुविधा