Firing on Shehnaaz Gill's Father Santokh Singh: बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी और पंजाबी फिल्म एक्ट्रेस शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह पर शनिवार की शाम कुछ अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी. घटना जंडियाला गुरु क्षेत्र के पास की है. बताया जा रहा है कि संतोख सिंह अमृतसर से ब्यास जा रहे थे. इसी दौरान एक ढाबे पर रुके थे थे, जहां ये घटना हुई. इस घटना को लेकर संतोख सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके सुरक्षाकर्मी वॉशरूम जाना चाहते थे और इसलिए गुरदासपुरिया ढाबे के पास उनकी कार रुकी थी.
शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह ने आगे बताया कि इसी दौरान बाइक पर सवार दो लोग उनकी कार के पास आए और गोलियां चला दी, उनकी कार में चार गोलियां लगी है. उन्होंने कहा कि जब उनके सुरक्षाकर्मियों ने गोलियों की आवाज सुनकर ईंटें फेंकी तो सभी भाग गए. इसके बाद उन्होंने तुरंत जंडियाला गुरु पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची.
संतोख सिंह ने पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप
इस बीच संतोख सिंह ने पुलिस पर मामला दर्ज नहीं करने का आरोप भी लगयाा है. उनका कहना है कि पुलिस को घटना के बारे में सूचना देने के बाद भी अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है. वहीं जंडियाला गुरु थाने के थाना प्रभारी हरप्रीत सिंह का कहना है कि पुलिस ने मौके से चार खाली खोखा बरामद किया है. प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध पाया गया है और आगे की जांच जारी है.
3 दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुए हैं संतोख सिंह
उन्होंने कहा कि हाल ही में संतोख सिंह की सुरक्षा वापस ले ली गई थी क्योंकि उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और कई एंगल से मामले को देख रही है, जो भी तथ्य सामने आएगा उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि 3 दिन पहले ही पंजाब विधानसबा चुनाव को देखते हुए शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह बीजेपी का दामन थामा है.
ये भी पढ़ें-