Punjab Congress Candidate List News: पंजाब की फिरोजपुर (Firozpur) लोकसभा सीट से कांग्रेस ने शेर सिंह घुबाया (Sher Singh Ghubaya) को उम्मीदवार बनाया है. शेर सिंह घुबाया ने 2019 में शिरोमणि अकाली दल छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन की थी. घुबाया इससे पहले 2009 से 2014 के बीच फिरोजपुर सीट से सांसद रह चुके हैं. हालांकि तब वह अकाली दल की टिकट पर सांसद निर्वाचित हुए थे. 61 वर्षीय घुबाया पूर्व में अकाली दल से पंजाब विधानसभा के सदस्य भी रह चुके हैं.


फिरोजपुर सीट पर 1 जून को मतदान कराया जाना है. यहां गुबाया का मुकाबला शिरोमणि अकाली दल के नरदेव सिंह बॉबी मान और आप के जगदीप सिंह काका बराड़ से होगा.  2019 में अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने लोकसभा का चुनाव जीता था और उन्हें  633427 प्रतिशत वोट मिले थे. शेर सिंह घुबाया ने 2019 में भी कांग्रेस के टिकट से किस्मत आजमाई थी लेकिन उन्हें 198850 वोटों के अंतर से बादल ने हराया था. शेर सिंह गुबाया यहां से दो बार सांसद रहे हैं. हालांकि तब वह शिरोमणि अकाली दल के सदस्य थे. इस सीट पर 1998 से ही शिरोमणि अकाली दल का दबदबा रहा है.


कांग्रेस की आखिरी सूची जारी
पंजाब के लिए कांग्रेस की यह चौथी और आखिरी सूची है. इसके पहले की तीन सूची में उसने 12 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर दिया था. पिछली सूची में चार उम्मीदवारों की घोषणा की थी. कांग्रेस ने गुरदासपुर से सुखजिंदर सिंह रंधावा, आनंदपुर साहब से विजय इंद्र सिंगला, साहिब से कुलबीर जीरा और लुधियाना से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राजा वड़िंग को टिकट दिया है. 


कांग्रेस ने इन्हें बनाया प्रत्याशी
वहीं, पहली दो सूची में 8 प्रत्याशी उतारे थे. चरणजीत सिंह चन्नी को जालंधर, संगरूर से सुखपाल सिंह खैरा, अमृतसर से गुरजीत सिंह औजला, फतेहगढ़ साहिब से अमर सिंह, होशियारपुर से यामिनी गोमर, फरीदकोट से अमरजीत कौर, बठिंडा से जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू, पटियाला से धर्मवीर गांधी और खडूर साहिब से कुलबीर जीरा को टिकट दिया है. पंजाब में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ रही है. यहां उसने सत्तारूढ़ आप से दिल्ली की तरह गठबंधन नहीं किया है. 


ये भी पढ़ें- Nayab Singh Saini Net Worth: सीएम नायब सिंह सैनी और मनोहर लाल खट्टर में कौन हैं ज्यादा अमीर? पढ़ें संपत्ति का पूरा ब्योरा