Firozpur News: फिरोजपुर में अब शाम 5 बजे बाद नहीं बज सकेगा डीजे, ना उड़ा सकेंगे ड्रोन, नियम तोड़ा तो पुलिस लेगी सख्त एक्शन
Firozpur News: पंजाब के बॉर्डर इलाको में ड्रोन की गतिविधियों में बढ़ोतरी को देखते हुए फिरोजपुर के डीसी राजेश धीमान ने शाम 5 बजे बाद डीजे और ड्रोन पर रोक लगाई है.
Punjab News: पंजाब में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाकों में पाकिस्तान की तरफ से नशा तस्करी और ड्रोन की गतिविधियां बढ़ती जा रही है. जिसको देखते हुए फिरोजपुर में बॉर्डर एरिया में नया फरमान जारी किया गया है शाम 5 बजे के बाद अब फिरोजपुर के इस बॉर्डर एरिया में ना तो कोई डीजे बजा सकेगा और ना ही कोई ड्रोन उड़ा सकेगा. डीसी राजेश धीमान ने यह नया आदेश जारी किया है. डीसी के तरफ से आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात भी कही गई है.
ड्रोन की बढ़ती गतिविधियों को लेकर किया फैसला
फिरोजपुर के डीसी राजेश धीमान का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में फिरोजपुर के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन की गतिविधियां काफी बढ़ गई है. जिससे वजह से जिले में नशे के कारोबार में इजाफा हो रहा है. ड्रोन के जरिए ही नशीले पदार्थों की तस्करी की जा रही है. जो जिला प्रशासन और देश की सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय है. इससे देश की सुरक्षा को भी खतरा पैदा हो सकता है.
डीजे से नहीं सुनती ड्रोन की आवाज
डीसी राजेश धीमान का कहना है कि फिरोजपुर में बॉर्डर एरिया में डीजे और लाउडस्पीकर की आवाज तेज होने की वजह से ड्यूटी पर तैनात जवानों को ड्रोन की आवाज नहीं सुन पाती. इससे ड्रोन का भारतीय सीमा में प्रवेश करने का खतरा रहता है. जिसकी वजह से शाम 5 बजे बाद डीजे और ड्रोन पर रोक लगाई गई है.
सीमावर्ती इलाकों में बढ़ रही ड्रोन गतिविधियां
आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों से पंजाब के बॉर्डर इलाको में ड्रोन की गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई है. सेना के जवानों द्वारा कई बार ड्रोन को मार गिराया गया है तो कई ड्रोन बचकर पाकिस्तान की तरफ वापस चले गए. पाकिस्तान की तरफ से बड़े पैमाने पर पंजाब में नशे की खेप पहुंचाने के लिए ड्रोन का प्रयोग किया जा रहा है.