फिरोजपुर में शादी की खुशियों पर लगा ग्रहण, हर्ष फायरिंग के दौरान दुल्हन को लगी गोली
Firozpur Firing News: सिर में गोली लगने के बाद दुल्हन घायल हो गयी. परिजन आनन फानन अस्पताल ले गये. शादी समारोह में हवाई फायर किये जा रहे थे.अचानक एक गोली दुल्हन के सिर में लगी.
Punjab News: फिरोजपुर के खाई फेमे की गांव में रविवार को शादी की खुशियों पर ग्रहण लग गया. शादी समारोह के दौरान हवाई फायर करते समय गोली दुल्हन को लग गयी. सिर में गोली लगने के बाद दुल्हन गंभीर रूप से घायल हो गयी. फायरिंग से शादी समारोह में अफरा तफरी मच गयी. दुल्हन को आनन फानन निजी अस्पताल ले जाया गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तफ्तीश शुरू कर दी है.
पुलिस ने बताया कि हाशम टूट गांव निवासी बाज सिंह के घर में शादी समारोह की तैयारियां चल रही थी. शादी के मौके से मेहमान घर पर जुटे हुए थे. बाज सिंह की बेटी बलजिंदर कौर का रिश्ता तरन तारन जिले के सरहाली कलां गांव निवासी गुरप्रीत सिंह से तय हुआ था. बलजिंदर कौर की शादी की खुशी में रिश्तेदार हवाई फायर कर रहे थे. अचानक एक गोली दुल्हन के सिर में लग गयी. फायरिंग से शादी समारोह में भगदड़ की स्थिति बन गयी.
शादी की खुशियों पर फिर गया पानी
मेहमानों की नजर दुल्हन बनी बलजिंदर कौर पर पड़ी. बलजिंदर कौर गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी. मंजर देखकर घर वालों के पैरों तले जमीन खिसक गयी. आनन फानन एंबुलेंस मौके पर बुलाया गया. एंबुलेंस की मदद से परिजनों ने दुल्हन को निजी अस्पताल पहुंचाया.
हर्ष फायरिंग में दुल्हन को लोगी गोली
अस्पताल में दुल्हन की हालत गंभीर बतायी जा रही है. डॉक्टर बलजिंदर कौर का इलाज करने में जुटे हैं. घटना से परिजन काफी दुखी हैं. मेहमान भी बलजिंदर कौर के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. दुआओं और प्रार्थनाओं का दौर जारी है. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया है. पुलिस उपाधीक्षक सुखविंदर सिंह ने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच जारी है. उन्होंने बताया कि गोली चलाने वाले की अभी पहचान नहीं हो सकी है.
ये भी पढ़ें-
संगरूर के कई गांवों में अब पराली नहीं जलाते किसान, बायोगैस प्लांट हो रहा मददगार साबित