Punjab News: पंजाब के फिरोजपुर (Firozpur) जिले के एक गांव से खुले में रखे पराली के भंडारण में आग लगने का मामला सामने आया है. आग लगने की सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. वहीं आग लगने का वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फरीदकोट फायर स्टेशन के कर्मचारी निर्मल कुमार के अनुसार गर्मी की वजह से पराली के भंडारण में आग लगी है. पास के एक गांव में भी पराली जमा की गई, एहतियात के तौर पर वहां भी दमकल की गाड़ियां तैनात की जाएंगी.


पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं की अगर बात करें तो मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से इस बार दावा किया गया था कि उनकी सरकार की तरफ से पराली जलाने की समस्या के समाधान के लिए कई अहम कदम उठाए गए हैं. इसको लेकर सरकार की तरफ से आंकड़े भी जारी किए गए थे, जिसमें दावा किया गया था कि साल 2022 में सितंबर से अक्टूबर माह के दौरान 5798 पराली जलाने की घटनाएं सामने आईं.. इस साल इन्हीं महीनों में पराली जलाने के सिर्फ 2704 मामले सामने आए हैं. सरकार की तरफ से दावा किया गया कि पराली जलाने के मामलों में करीब 53 फीसदी की कमी आई है.



पंजाब में बढ़ रहा है वायु प्रदूषण


वहीं बात करें पंजाब के प्रदूषण की तो दिल्ली, हरियाणा के बाद अब पंजाब के शहर भी प्रदूषण की चपेट में आते दिखाई दे रहे हैं. बठिंडा शहर की अगर बात करें तो वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI ) 314 पर पहुंच गया है. जालंधर में AQI 2012, खन्ना में AQI 255, लुधियाना में AQI 250, मंडी गोविंदगढ़ में AQI 299, पटियाला का AQI 292 पहुंच गया है.


यह भी पढ़ें: Haryana Politics: CM खट्टर और अनिल विज के बीच दूरी मिटा पाएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह? जानें- पूरा मामला