Road Accident: पंजाब के फिरोजपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, बस से टकराई टेंपो ट्रैवलर, 3 की मौत
Punjab News: फिरोजपुर टेंपो ट्रैवलर की बस के साथ टक्कर हो गई, इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. फिरोजपुर के लखो के बहराम के पास यह हादसा हुआ है.
Punjab News: पंजाब के फिरोजपुर में आज एक बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि टेंपो ट्रैवलर की बस के साथ टक्कर हो गई. हादसे में दो अध्यापकों सहित चालक की मौत हो गई. अध्यापक जलालाबाद से तरनतारन जा रहे थे, इस दौरान यह हादसा हो गया. वहीं इस हादसे में कुछ अध्यापक घायल भी हुए है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जलालाबाद के रहने वाले थे शिक्षक
बताया जा रहा है कि मृतक टीचर जलालाबाद की रहने वाली थी और तरनतारन जिले के बल्टोहा ब्लॉक में सरकारी अध्यापक के पद कार्यरत्त थी. शुक्रवार की सुबह वो स्कूल में पढ़ाने के लिए जा रही थी इस दौरान यह हादसा हो गया. इस हादसे में जहां दो टीचरों और एक चालक की मौत हुई है वहीं इस हादसे में चार टीचर बुरी तरह घायल भी बताए जा रहे है. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. मृतक टीचर मनिंदर कौर की अभी कुछ दिन पहले ही मंगनी हुई थी. वहीं दूसरी शिक्षक कंचन चुघ के दो बच्चे है. बताया जा रहा है कि बारिश के चलते यह हादसा हुआ है. गाड़ी स्लिप होने की वजह से सामने आ रही रोजवेज की बस से उनकी गाड़ी टकरा गई और मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
घटनास्थल पर पहले भी हो चुके हादसे
बताया जा रहा है कि जहां आज दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई है. इस इलाके में पहले भी कई हादसे हो चुके है. करीब 5 साल पहले भी एक सड़क हादसे में 4 शिक्षकों की मौत हो गई थी. मरने वाले शिक्षक गुरूहरसहाय और फरीदकोट के रहने वाले थे.
यह भी पढ़ें: Rewari Crime: मंदिर में घुसकर दबंगों ने महंत से की मारपीट, फिर ग्रामीणों ने आरोपियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा