NEET Result 2023: पंजाब में भी कामयाब हुआ दिल्ली वाला फॉर्मूला, पहली बार 604 स्टूडेंट्स ने एक साथ पास की NEET परीक्षा
Punjab: शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि पंजाब के सरकारी स्कूलों के इतिहास में पहली बार 604 विद्यार्थियों ने नीट पास की है. यह संख्या 2021 से 3 गुना ज्यादा है.
Punjab News: पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट कर लिखा कि शिक्षा क्रांति का परिणाम, जैसा कि अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने वादा किया था. पंजाब के सरकारी स्कूलों के इतिहास में पहली बार 604 विद्यार्थियों ने नीट पास किया है. 2021 में, यह केवल संख्या 213 थी। साथ ही बोर्ड परीक्षा 2023 का अब तक का सबसे अच्छा रिजल्ट रहा. नीट की परीक्षा सरकारी स्कूलों के 604 विद्यार्थियों द्वारा पास करने पर शिक्षा मंत्री ने पंजाब की शिक्षा नीति को सराहा है.
‘सीएम के वादे के मुताबिक शिक्षा में बदलाव’
वहीं आप पंजाब के ट्वीटर हेंडल से लिखा गया है कि बदलाव की एक और कहानी, पहली बार पंजाब के सरकारी स्कूलों के 604 छात्रों ने नीट क्रैक किया है. यह संख्या 2021 से 3 गुना ज्यादा है. सीएम मान और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के वादे के मुताबिक यह शिक्षा व्यवस्था में बदलाव है.
Another story of Change 🌞
— AAP Punjab (@AAPPunjab) June 15, 2023 [/tw]
FOR THE FIRST TIME
604 students from Govt Schools of Punjab have cracked NEET 🎉
▶️ This is 3 times more than 2021
This is the transformation in the Education System as promised by CM @ArvindKejriwal & CM @BhagwantMann pic.twitter.com/Zat7x8ftuz
स्टेट टॉपर बनी प्रांजल अग्रवाल
आपको बता दें कि नीट की परीक्षा में संगरूर क्षेत्र के मालेरकोटला की रहने वाली प्रांजल अग्रवाल ने देश में चौथा स्थान और पंजाब में पहला स्थान हासिल किया है. प्रांजल का कहना है कि वो न्यूरोलॉजिस्ट सर्जन बनकर लोगों की सेवा करना चाहती हैं. प्रांजल ने 720 में 715 अंक हासिल कर बाजी मारी है. वहीं प्रांजल के बाद लड़कियों में दूसरी टॉपर पंजाब की आशिका अग्रवाल हैं. जिसने जनरल कैटेगरी से नीट यूजी की परीक्षा दी और 715 अंक और 99.999068 पर्सेंटाइल के साथ AIR 11वीं रैंक हासिल की है. टॉप 20 में पंजाब की 2 लड़कियों ने जगह बनाई है.
मंगलवार को जारी हुआ था रिजल्ट
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मंगलवार को इस साल की राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट घोषित किए थे. आपको बता दें कि देशभर के 540 से अधिक मेडिकल कॉलेजों में 80 हजार से ज्यादा एमबीबीएस की सीटें है जिसके लिए ये परीक्षा करवाई गई थी. नीट-यूजी के अंकों के आधार पर चिकित्सा पाठ्यक्रमों में एडमिशन दिया जाता है.
यह भी पढ़ें: Punjab: किसानों को 8 घंटे मिलेगी बिना कट के मिलेगी बिजली, आज से इन 7 जिलों में कर सकते है धान की बुआई