Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और डॉ. गुरप्रीत कौर की आज शादी की सालगिरह है. CM भगवंत मान ने पत्नी गुरप्रीत को अपने फेसबुक पर बधाई देते हुए संदेश लिखा है. CM भगवंत ने अपने संदेश में लिखा- एक ही दुआ मांगी है मैंने उस खूबसूरत रब से, हमारी फोटो देख कर ही लोग कहते है, दोनों की किस्मत अच्छी है, डॉ. गुरप्रीत कौर को शादी की सालगिरह मुबारक हो.
केजरीवाल ने दी बधाई
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीएम मान को शादी की सालगिरह की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- शादी की सालगिरह बहुत-बहुत मुबारक हो. भगवान आप दोनों को सारी खुशियां दें.
चंडीगढ़ क्लब में रखी गई पार्टी
मीडिया रिपोर्टस की माने तो CM मान ने अपनी मैरिज एनिवर्सरी पर चंडीगढ़ क्लब में पार्टी रखी है जिसमें आज पंजाब दिल्ली के कई मंत्री और विधायक शामिल होने वाले है. कुछ करीबी रिश्तेदार भी कार्यक्रम में शामिल हो सकते है.
CM मान से 16 साल छोटी है गुरप्रीत कौर
बता दें CM मान गुरप्रीत कौर से दूसरी शादी हुई है. 2015 में उनका पहली पत्नी इंदरजीत कौर से तलाक हो गया था. पहली शादी से उनके 2 बच्चे भी है. डॉ. गुरप्रीत कौर सीएम भगवंत मान से उम्र में 16 साल छोटी हैं, शादी की समय CM मान की उम्र 48 साल तो गुरप्रीत कौर की उम्र 32 साल थी.
बिना किसी तामझाम के हुई थी शादी
7 जुलाई 2022 को बेहद शालीन ढंग से बिना किसी तामझाम के सीएम मान गुरप्रीत कौर के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. सीएम हाउस में शादी का कार्यक्रम रखा गया था. जिसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, आप राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और उनकी पार्टी के तमाम नेता और कुछ खास रिश्तेदार पहुंचे थे. भगवंत मान की इस शादी को बेहद सीक्रेट रखा गया था. खास रिश्तेदारों को भी सिर्फ एक दिन पहले ही शादी के बारे में पता चला था और कई तो ऐसे रिश्तेदार थे जिन्हें टीवी के जरिए शादी की जानकारी मिली थी.
यह भी पढ़ें: Punjab: बटाला फायरिंग मामले का मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, विदेश से चल रहा था पूरा मॉड्यूल, हुआ खुलासा