Yamunanagar News: हरियाणा के यमुनानगर के बुढ़िया इलाके में सोमवार को डूबे 5 युवकों को नहर से निकालने का काम जारी है. NDRF की टीम स्थानीय गोताखोर व पुलिस की विभिन्न टीमें यमुना नहर में सर्च अभियान चला रही हैं. अभी तक टीम को 3 युवकों के शव मिल चुके हैं, जिनकी पहचान निखिल, सुलेमान ओर साहिल के रूप में हुई है. वहीं बाकी 2 युवकों की तलाश लगातार टीमों द्वारा की जा रही है. एनडीआरएफ की टीम के इंचार्ज ने बताया कि जैसे उनको जिला प्रशासन से सूचना मिली उन्होंने यमुनानगर में आकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी. वहीं डीएसपी सुभाष चंद ने बताया कि अभी तक 3 शव बरामद हुए हैं जबकि अन्य 2 की तलाश की जा रही है.
इस घटना को लेकर एनडीआरएफ की टीम के इंचार्ज ने बताया कि हमें सुबह 6:00 बजे सूचना मिली और हम 8:00 बजे यमुनानगर पहुंच गए थे. स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर ले जाया गया जहां हमारी टीम में दो स्थानीय गोताखोर और एक कुरुक्षेत्र के गोताखोर परगट सिंह के साथ मिलकर हमने रेस्क्यू चलाया हुआ है. अंधेरा हो जाने के कारण रेस्क्यू रोक दिया गया था और सुबह 6:00 बजे फिर से रेस्क्यू चलाया जाएगा. अब तक नहर में डूबे 5 युवाओं में से 3 युवकों के शव निकाल लिए है और बाकी 2 की तलाश कल सुबह फिर से की जाएगी.
बता दें कि यमुनानगर के बुढ़िया इलाके में सोमवार की दोपहर 10 युवक यमुना नहर में नहाने के लिए आए थे. इसी दौरान 1 दर्जन से अधिक युवाओं ने उन पर हमला बोल दिया, उनसे बचने के लिए यह युवक गहरे पानी में कूद गए. जिसमें पांच युवक तो बच कर किसी तरह बाहर आ गए, लेकिन बाकि पांच का पता नहीं चल सका था. इन पांच में से गंगा नगर कॉलोनी जगाधरी के, निखिल कुमार, सुलेमान, साहिल नामक युवक का शव बरामद हो चुका है जबकि बाकी 2 की तलाश की जा रही है.