FCI Haryana Recruitment 2021: फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में 8वीं पास के लिए नौकरी पाने का बढ़िया मौका, इस तारीख के पहले करें आवेदन
एफसीआई हरियाणा में कुछ समय पहले चौकीदार के पदों पर आवेदन आरंभ हुए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 19 नवंबर के पहले कर दें आवेदन. जानें प्रक्रिया.
![FCI Haryana Recruitment 2021: फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में 8वीं पास के लिए नौकरी पाने का बढ़िया मौका, इस तारीख के पहले करें आवेदन Food Corporation of India Limited Haryana recruitment 2021 for watchman posts apply before 19 November 2021 FCI Haryana Recruitment 2021: फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में 8वीं पास के लिए नौकरी पाने का बढ़िया मौका, इस तारीख के पहले करें आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/14/86da1dc2d14a86e0e2d88d43bd3efc19_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने वॉचमैन के 380 पदों पर कुछ समय पहले योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे. अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हों और किसी कारण से अब तक अप्लाई न कर पाएं हो तो अब ऐसा कर दें क्योंकि आवेदन की अंतिम तारीख निकट है. एफसीआई के इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 नवंबर 2021 है.
ये भी याद रहे कि आवेदन केवल ऑनलाइन ही हो सकते हैं. इसके लिए आपको एफसीआई की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – fci.gov.in
आठवीं पास कर सकते हैं आवेदन –
फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के हरियाणा डिपो के लिए निकली इन भर्तियों के लिए आठवीं पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा आठवीं पास की हो.
इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 380 पदों पर भर्ती होगी जिसका डिटेल इस प्रकार है –
कुल पद – 380
यूआर – 178 पद
एससी – 72 पद
ओबीसी – 102 पद
ईडब्ल्यूएस – 38 पद
आधिकारिक वेबसाइट से लें जानकारी –
एफसीआई रिक्रूटमेंट 2021 के लिए आवेदन करने के पहले विस्तार से जानकारी हासिल कर लें. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिए नोटिस को चेक करें.
आयु सीमा और सैलरी –
एफसीआई के इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. आयु की गणना 01.09.2021 से होगी. जहां तक सैलरी की बात है तो एफसीआई के चौकीदार पदों पर चयनित होने के बाद कैंडिडेट को महीने के 23,000 से लेकर 64,000 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी. इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा और पीईटी टेस्ट के माध्यम से होगा. परीक्षा के विषय में जल्द ही विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)