फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने वॉचमैन के 380 पदों पर कुछ समय पहले योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे. अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हों और किसी कारण से अब तक अप्लाई न कर पाएं हो तो अब ऐसा कर दें क्योंकि आवेदन की अंतिम तारीख निकट है. एफसीआई के इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 नवंबर 2021 है.


ये भी याद रहे कि आवेदन केवल ऑनलाइन ही हो सकते हैं. इसके लिए आपको एफसीआई की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – fci.gov.in


आठवीं पास कर सकते हैं आवेदन –


फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के हरियाणा डिपो के लिए निकली इन भर्तियों के लिए आठवीं पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा आठवीं पास की हो.


इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 380 पदों पर भर्ती होगी जिसका डिटेल इस प्रकार है –


कुल पद 380


यूआर 178 पद


एससी 72 पद


ओबीसी 102 पद


ईडब्ल्यूएस 38 पद


आधिकारिक वेबसाइट से लें जानकारी –


एफसीआई रिक्रूटमेंट 2021 के लिए आवेदन करने के पहले विस्तार से जानकारी हासिल कर लें. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिए नोटिस को चेक करें. 


आयु सीमा और सैलरी –


एफसीआई के इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. आयु की गणना 01.09.2021 से होगी. जहां तक सैलरी की बात है तो एफसीआई के चौकीदार पदों पर चयनित होने के बाद कैंडिडेट को महीने के 23,000 से लेकर 64,000 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी. इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा और पीईटी टेस्ट के माध्यम से होगा. परीक्षा के विषय में जल्द ही विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी.


यह भी पढ़ें:


Allahabad University Results 2021: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने बायोलॉजी और मैथ्स विषयों के लिए घोषित किया UGAT रिजल्ट, इस वेबसाइट से करें डाउनलोड 


NEET 2021: दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 496 छात्रों ने इस बार नीट परीक्षा में मारी बाजी, दो ने पाए 720 में 700 अंक