Punjab News: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी गुरप्रीत कौर देव और शशि प्रभा द्विवेदी पंजाब की पहली महिला अधिकारी बन गई हैं जिन्हें पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद पर प्रमोट किया गया है. वे 1993 बैच के उन आईपीएस अधिकारियों में शामिल हैं  जिन्हें पंजाब में डीजीपी के पद पर पदोन्नत किया गया है. सोमवार को जारी एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी सामने आई. गुरप्रीत कौर देव इससे पहले अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, सामुदायिक मामलों के विभाग और महिला मामलों  का प्रभार संभाल रही थीं जबकि  शशि प्रभा द्विवेदी इससे पहले रेलवे में अतिरिक्त डीजीपी का पद संभाल रहीं थीं.


राज्य में डीजीपी रैंक के हुए कुल 13 अधिकारी


आदेश के अनुसार जिन अन्य आईपीएस अधिकारियों को डीजीपी के पद पर प्रमोट किया गया है उनमें मुख्य निदेशक सतर्कता ब्यूरो वरिंदर कुमार,  एडीजीपी मानव संसाधन विकास ईश्वर सिंह, एडीजीपी पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड जितेंद्र कुमार जैन, एडीजीपी पुलिस और नियम एस के अस्थाना और एडीजीपी आंतरिक सुरक्षा आर एन ढोके शामिल हैं. इसी के साथ अब राज्य में डीजीपी रैंक के कुल 13 अधिकारी हो गए हैं.


अन्य 6 आईपीएस अधिकारी जो वर्तमान में डीजीपी के पद पर तैनात है उनमें  राज्य पुलिस प्रमुख गौरव यादव,पंजाब पुलिस आवास निगम के अध्यक्ष वी के भावरा, डीजीपी पंजाब होम गार्ड्स संजीव कालरा, विशेष डीजीपी पंजाब राज्य मानवाधिकार आयोग प्रबोध कुमार, विशेष डीजीपी-एमडी पंजाब पुलिस आवास निगम शरद सत्य चौहान और  स्पेशल डीजीपी स्पेशल टास्क फोर्स कुलदीप सिंह शामिल हैं.


राज्य के चार अन्य डीजीपी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर


इसके अलावा चार अन्य वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी जो पहले से ही डीजीपी के पद पर हैं वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. इनमें सामंत गोयल (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) (RAW) के प्रमुख, दिनकर गुप्ता (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) (NIA) के प्रमुख, पराग जैन (अतिरिक्त सचिव) और हरप्रीत सिद्धू (आईटीबीपी) में तैनात हैं.


यह भी पढ़ें:


Haryana News: सिरसा में 25 जनवरी को होगा डेरा सच्चा सौदा का समागम, डेरा समर्थक करने वाले हैं शक्ति प्रदर्शन