(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana Politics: हरियाणा में खट्टर सरकार के खिलाफ कांग्रेस आक्रामक, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. हुड्डा ने कहा राहुल गांधी की आवाज को दबाने के लिए बीजेपी बदले की राजनीति कर रही है. विरोध करने पर औछे हथकंडे अपना रही है.
Haryana News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, हमारे पूर्वजों ने देश को आजादी दिलाने और संविधान बनाने के लिए अपनी जान दी और अब कांग्रेस संविधान की रक्षा के लिए कोई भी कुर्बानी देगी. पूर्व सीएम ने सोनीपत में जय भारत सत्याग्रह के तहत संविधान बचाओ रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों का आना दिखाता है कि लोगों ने अब फैसला कर लिया है कि उन्हें सिर्फ चुनाव का इंतजार करना है.
बीजेपी ने दबाई विपक्ष की आवाज
पूर्व सीएम ने कांग्रेस की विरासत को याद करते हुए कहा कि हमारे बुजुर्गों ने आजादी की लड़ाई लड़ी और देश का संविधान बनाने के लिए कुर्बानी दी. मौजूदा हालात में कुछ ताकतें संविधान को कमजोर करना चाहती हैं. उन्होंने कहा बीजेपी सरकार ने विपक्ष की आवाज दबाने के लिए पार्टी नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी, कांग्रेस संविधान को कमजोर नहीं होने देगी और न ही राहुल गांधी की आवाज को दबाने देगी. बीजेपी बदले की राजनीति कर रही है. विरोध करने पर औछे हथकंडे अपना रही है. हुड्डा ने कहा एक मजबूत भारत को एक मजबूत संविधान की जरूरत है. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर, आइए हम संकल्प लें कि हम किसी को भी संविधान में निहित अधिकारों को कमजोर नहीं करने देंगे. हुड्डा ने कहा जो प्रदेश कांग्रेस सरकार के समय नंबर 1 पर था, उसे बीजेपी ने अब फिसड्डी बना दिया है, प्रदेश पिछड़ता जा रहा है.
‘भीमराव अंबेडकर की विचारधारा पर कांग्रेस’
हरियाणा इकाई के पार्टी अध्यक्ष उदय भान ने कहा कि भीमराव अंबेडकर की विचारधारा पर कांग्रेस ने शिक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार और भोजन का अधिकार जैसे कानून बनाए. उन्होंने कहा, कांग्रेस समाज के कमजोर, पिछड़े, शोषित और वंचित वर्गों को सशक्त बनाने के लिए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम लाई.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: जालंधर उपचुनाव से पहले पंजाब में सियासी हलचल, BJP नेता मोहिंदर भगत AAP में शामिल