Punjab News:  पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आय से अधिक संपत्ति के मामले में मंगलवार को मोहाली में सतर्कता ब्यूरो के समक्ष पेश हुए. ब्यूरो चन्नी के खिलाफ उनकी आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपों की जांच कर रहा है.  चन्नी को इससे पहले अप्रैल में इस मामले में ब्यूरो द्वारा तलब कर पूछताछ की गई थी. सूत्रों ने बताया कि ब्यूरो चन्नी, उनके परिवार के सदस्यों तथा सहयोगियों की कथित रूप से आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले की जांच कर रहा है. 


लुकआउट सर्कुलर  हुआ था जारी 
ऐसा माना जाता है कि ब्यूरो ने चन्नी की संपत्ति के बारे में एक रिपोर्ट तैयार की है, जिसकी तुलना कांग्रेस नेता द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले संपत्ति के ब्योरे से की जाएगी.  ब्यूरो ने मार्च में पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ ‘लुकआउट सर्कुलर’ जारी किया था. जब विजिलेंस ब्यूरो को पता चला था कि चन्नी विदेश जाने की योजना बना रहे हैं, तो 7 मार्च को उनके खिलाफ एक लुकआउट सर्कुलर जारी किया था. चन्नी ने आरोपों को खारिज करते हुए सतर्कता ब्यूरो की जांच को ‘‘पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित’’ बताया है.


हत्या का अंदेशा जता चुके है चन्नी
आपको बता दें कि इससे पहले जब चन्नी को विजिलेंस ने पूछताछ के लिए बुलाया था तो उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पंजाब सरकार पर उन्हें परेशान करने के आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि पंजाब सरकार मेरी हत्या भी करवा सकती है, मेरी गिरफ्तारी भी हो सकती है. चन्नी ने सीएम मान पर बदले की राजनीति का आरोप लगाया था. चन्नी ने कहा था कि वो सरकार के अत्याचार सहने के लिए तैयार है. उन्होंने पंजाब सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पंजाब सरकार ने एक कल्चर शुरू किया है पुरानी बीवी छोड़ो और नई ले आओ. चन्नी ने कहा गरीबी का बच्चा कैसे तीन महीने तक मुख्यमंत्री बना ये इन्हें बर्दाश्त नहीं हो रहा है.


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: अकाली दल नेता दलजीत चीमा का बड़ा आरोप, सीएम मान की राज्यपाल के साथ जुबानी जंग बेवजह