Punjab Politics: सत्ता गंवाने के बाद शुरू हुआ चन्नी की मुश्किलों का दौर! 9 माह बाद अमेरिका से लौटे, अब जारी हुआ लुक आउट नोटिस
Punjab News: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आय से अधिक संपत्ति के मामले में अब उनके खिलाफ पंजाब विजिलेंस ने लुक आउट नोटिस जारी किया है.
Punjab News: सत्ता गंवाने के बाद से ही पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. पंजाब के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अमेरिका चले गए थे. चन्नी अमेरिका में करीब 9 महीने तक रहे. लेकिन फिर जब वापस लौटे तो फिर उनके लिए मुश्किलें खड़ी होती चली गई. अब पंजाब विजिलेंस ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है.
विदेश जाने पर प्रतिबंध
आय से अधिक संपत्ति के मामले में पंजाब विजिलेंस ने चन्नी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करते हुए उनके विदेश जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. चन्नी पर अपने निजी कार्यक्रमों में सरकारी खजाने को इस्तेमाल करने का आरोप लगा है. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने भी पंजाब विधानसभा में चन्नी के खिलाफ सबूतों की बात कही थी.
सरकार पर चन्नी को फंसाने का आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भगवंत मान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार मुझे फंसाना चाहती है. चन्नी ने कहा कि उन्हें गुरु रविदास के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अमेरिका जाना था, लेकिन अगर मैं वहां चला जाऊंगा को ये लोग कहेंगे कि मैं भाग गया, तो फिलहाल मैंने विदेश जाना कैंसल कर दिया है. चन्नी ने कहा वो किसी कार्रवाई से नहीं डरते, भगवंत मान को जो कार्रवाई करनी है वो जरूर करें.
आपको बता दें कि पंजाब कांग्रेस में मची उठापटक के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद कांग्रेस आलाकमान ने चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया था. लगभग 3 महीने तक वो पंजाब के मुख्यमंत्री रहे, फिर 2022 के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला और पंजाब में भगवंत मान ने मुख्यमंत्री के रूप में पंजाब की सत्ता संभाली.
यह भी पढ़ें: Haryana Sarpanch Protest: सरपंचों और सरकार के बीच नहीं निकला समाधान, अब 17 मार्च को विधानसभा घेराव की तैयारी