Haryana News: आप पार्टी में शामिल होते ही अशोक तंवर की युवाओं से अपील, बोले- बेहतर और साहसी हरियाणा के लिए मिलाओ हाथ
हरियाणा में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रह चुके और टीएमसी नेता अशोक तंवर ने सोमवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. अशोक तंवर ने हरियाणा के युवाओं से भी आप पार्टी में आने की अपील की है.
![Haryana News: आप पार्टी में शामिल होते ही अशोक तंवर की युवाओं से अपील, बोले- बेहतर और साहसी हरियाणा के लिए मिलाओ हाथ Former Congress leader Ashok Tanwar joins Aam Aadmi Party Said Lets join hands to make a Brighter Haryana and Better Haryana Haryana News: आप पार्टी में शामिल होते ही अशोक तंवर की युवाओं से अपील, बोले- बेहतर और साहसी हरियाणा के लिए मिलाओ हाथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/04/d831a83d496fe2966f5c24094c268a81_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और हाल ही में तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने वाले अशोक तंवर सोमवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए है. अशोक तंवर को आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सदस्यता दिलाई है. अशोक तंवर ने आप में शामिल होते ही अपनी ट्विटर प्रोफाइल का कवर पेज सहित बायो भी अपडेट कर लिया है. इसके साथ ही अशोक तंवर ने आप में शामिल होते ही कई ट्वीट किए हैं, जिसमें उन्होंने आप पार्टी का आभार व्यक्त किया है.
अशोक तंवर ने ट्वीट करते हुए कहा लोगों की सेवा करने की मेरी प्रतिबद्धता पवित्र है. सार्वजनिक सेवा के अपने प्रयास में एक कदम आगे बढ़ते हुए मुझे आम आदमी पार्टी के लिए खुद को प्रतिबद्ध करते हुए खुशी हो रही है. जो ईमानदार राजनीति और मजबूत शासन के लिए खड़ी है. सीएम अरविंद केजरीवाल का मुझे यह अवसर देने के लिए आभार.
तंवर ने ट्वीट करते हुए लिखा- आम आदमी पार्टी आज के समय में सार्वजनिक भलाई, पारदर्शी शासन और समाज के निचले स्तर के लोगों के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए जानी जाती है. आप पार्टी भारतीय राजनीति में एक विश्वसनीय विकल्प के रूप में उभरी है और देशभर में पार्टी की आवाज आम लोगों में गूंज रही है. मैं आम आदमी पार्टी के सिद्धांतों के लिए अथक प्रयास करूंगा.
हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रमुख अशोक तंवर AAP में हुए शामिल, बताया क्यों उठाया ये कदम?
इसके साथ ही तंवर ने लिखा हरियाणा अभूतपूर्व संकट के घेरे में है, यहां के लोगों का सरकार पर विश्वास कम है. मैं युवाओं, वंचितों, किसानों, गरीबों, महिलाओं से पुन: जागृति की इस प्रक्रिया में शामिल होने का आह्वान करता हूं. आइए एक उज्जवल हरियाणा, एक बेहतर हरियाणा, एक साहसी हरियाणा बनाने के लिए हाथ मिलाएं.
आप पार्टी में शामिल होते ही तंवर ने ट्वीट कर लिखा- जनप्रिय नेता अरविंद केजरीवाल के कुशल नेतृत्व में जनहित में किए जा रहे कार्यों ने मुझे आप पार्टी में शामिल होने के लिए प्रेरित किया है. मैं जनता की आवाज उठाना जारी रखते हुए पार्टी नेतृत्व के विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा. मैं केजरीवाल जी का आभारी हूँ जो उन्होंने मुझे और मेरे साथियों को AAP में शामिल किया. हम किसान, मजदूर, छोटे दुकानदारों की लड़ाई लड़ते रहे हैं. भारत माँ के लाल केजरीवाल जी की आम आदमी के प्रति सोच को आगे बढ़ाने के लिए ही हमने केजरीवाल जी का हाथ पकड़ा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)