Illegal Sand Mining In Punjab: पंजाब में भोआ से कांग्रेस के पूर्व विधायक जोगिंदर पाल (Joginder Pal Bhoa) को ‘‘अवैध खनन’’ में लिप्त पाए जाने पर पठानकोट पुलिस (Pathankot Police) ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. एक आधिकारिक वक्तव्य में यह जानकारी दी गयी. आधिकारिक बयान के मुताबिक, "मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली सरकार ने अवैध खनन में लिप्त पाए जाने के बाद भोआ से कांग्रेस के पूर्व विधायक जोगिंदर पाल को गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार और अवैध कृत्यों के खिलाफ अपनी ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति की पुष्टि की है."


कांग्रेस ने अपने पूर्व विधायक की गिरफ्तारी को राजनीतिक प्रतिशोध का स्पष्ट मामला करार दिया है. पंजाब सरकार के बयान में पठानकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अरुण सैनी के हवाले से कहा गया है कि विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए आठ जून को मैरा कलां गांव के पास एक क्रशर की साइट पर पुलिस टीम भेजी गई, जहां कुछ लोग अवैध खनन करते पाए गए.


मशीन और ट्रैक्टर-ट्रेलर बरामद
उन्होंने कहा कि पुलिस टीमों ने घटनास्थल से भारी मशीन और एक ट्रैक्टर-ट्रेलर को बरामद करने में कामयाबी हासिल की. हालांकि, इसका संचालक और एक अन्य व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहा. तारागढ़ थाने में खनन एवं खनिज (विकास एवं नियमन) अधिनियम के प्रावधानों के तहत आठ जून को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.


कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने पार्टी के पूर्व विधायक की "मनमाने ढंग से गिरफ्तारी" की निंदा करते हुए कहा कि यह राजनीतिक प्रतिशोध का एक स्पष्ट मामला है.


यह भी पढ़ें:


Ram Rahim Parole: डेरा सच्चा सौदा के चीफ राम रहीम को मिली एक महीने की पैरोल


Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन पर सीएम मान बोले- ये युवाओं के साथ धोखा