(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PSEB Result: सीएम मान को चीमा ने दी नसीहत, 'पहले 1 लाख देते थे अब 51 हजार देते हैं तो थोड़ा...'
मुख्यमंत्री भगवंत मान 12वी की टॉपर्स को 51 हजार रुपये की इनामी राशि देने की घोषणा की थी. जिसको लेकर डॉ. दलजीत चीमा ने कहा है कि जो इनामी राशि दी जा रही है वो अपर्याप्त है.
Punjab News: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) द्वारा 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया जा चुका है. पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर लड़कियों ने बाजी मारी है. जिसके लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा 51 हजार इनाम की घोषणा की जा चुकी है. इनाम की राशि को लेकर अब पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. दलजीत चीमा द्वारा सवाल उठाए जा रहे है. उनका कहना है कि 12वीं की टॉपर को जो इनामी राशि दी जा रही है वो अपर्याप्त है.
पूर्व शिक्षा मंत्री ने सीएम मान पर कसा तंज
डॉ. दलजीत चीमा ने ट्वीट कर लिखा- यह बहुत अच्छी बात है कि मुख्यमंत्री ने 12वीं में टॉप करने वाली तीन मेधावी छात्राओं को 51-51 हजार रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है. लेकिन मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि इससे पहले 10वीं में पहले, दूसरे और तीसरे टॉपर को क्रमश एक लाख, पचहत्तर हजार और पचास हजार और 12वीं में टॉप करने वाले को भी एक लाख का इनाम मिला था. अब महंगाई भी बढ़ गई है. इसलिए इनाम की राशि को थोड़ा और बढ़ाया जाए. मैं आभारी रहूंगा.
सीएम मान ने ट्वीट कर दी थी इनाम की घोषणा
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने टॉपर्स को बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा था कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड 12वीं के नतीजे आज घोषित कर दिए गए. सभी बच्चों को मेरी बधाई और शुभकामनाएं. वादे के मुताबिक टॉप करने वाले बच्चों को 51 हजार रुपये की इनामी राशि दी जाएगी.
लड़कियों ने फिर मारी बाजी
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने बुधवार को 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया था. इन परीक्षाओं के नतीजों में लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों को पछाड़ दिया है। तीनों लड़कियां पहली, दूसरी और तीसरी रैंक पाने वाली हैं. मनसा जिले की सुजान कौर ने पहला, बठिंडा की श्रेया सिंगला ने दूसरा और लुधियाना की नवप्रीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया है.
यह भी पढ़ें: Chandigarh: राम रहीम को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, बेअदबी मामले में कोर्ट ने पंजाब सरकार को दिया ये आदेश