Punjab Politics: विजिलेंस ब्यूरो की रडार पर चढ़े पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल, जानिए क्या है पूरा मामला?
Mohali News: कांग्रेस के कई पूर्व मंत्रियों के बाद अब बीजेपी नेता मनप्रीत सिंह बादल भी विजिलेंस ब्यूरो की रडार पर आ गए है. 24 जुलाई को उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया गया है.
Punjab News: पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी नेता मनप्रीत सिंह बादल पर अब विजिलेंस ब्यूरो का शिकंजा कसने वाला है. विजिलेंस ब्यूरो ने मनप्रीत बादल को नोटिस जारी किया है और 24 जुलाई को विजिलेंस ब्यूरो के कार्यालय पूछताछ के लिए बुलाया है. मनप्रीत बादल पर वित्त मंत्री रहते हुए बठिंडा शहर के पॉश एरिया में कॉमर्शियल जमीन को सस्ते दामों में खरीदने का आरोप है. जिसकी बाद विजिलेंस ब्यूरो मामले की जांच कर रही है.
पूर्व विधायक सिंगला ने लगाए आरोप
आपको बता दें कि बीजेपी के जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला की तरफ से विजिलेंस को शिकायत दी गई थी कि बठिंडा के पुडा की प्रॉपर्टी को उनकी तरफ से कम रेट में बेचा गया है. वहीं सिंगला ने बादल के खिलाफ अनाज की ढुलाई में घोटाला करने की शिकायत भी विजिलेंस ब्यूरो को दी है. सिंगला ने कहा कि साल 2017 से लेकर 2022 तक बादल ने गेहूं व धान की ढुलाई के लिए अपने ड्राइवर व गनमैन के नाम पर फर्जी कंपनियां बनाई और सरकारी खजाने को लूटा. इस मामले में उनका एक रिश्तेदार जोजो भी शामिल था.
विजिलेंस टीम ने जारी किया नोटिस
विजिलेंस ब्यूरों की तरफ से मनप्रीत सिंह बादल को 24 जुलाई को विजिलेंस कार्यालय में बुलाया गया है. वहीं विजिलेंस ब्यूरों की तरफ से मनप्रीत बादल को बुलाए जाने पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला का कहना है कि अगर विजिलेंस की तरफ से उन्हें भी बुलाया गया तो वो पूरे तथ्यों के साथ वहां जाएंगे. सिंगला ने कहा कि टेंडर घोटाले में भी करोड़ों की लूट हुई है. गबन करने वाले नेताओं का पर्दाफाश किया जाना जरूरी है. वहीं सिंगला ने कहा कि अगर विजिलेंस ब्यूरों मनप्रीत बादल और उसके साथियों पर केस दर्ज नहीं करता तो वो धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे, वो कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा सकते है.
यह भी पढ़ें: Ludhiana News: कुत्ते की वजह से बची जान, गाड़ी से निकले 5 सांप, बाल-बाल बचे कमलजीत सिंह लद्दड़