Punjab Bypoll: जालंधर उपचुनाव को लेकर मची सियासी उठापटक, BJP अध्यक्ष जेपी नड्ड़ा से मिलने पहुंचे पंजाब प्रभारी विजय रुपाणी
पंजाब प्रभारी विजय रुपाणी बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ड़ा से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पहुंचे है. इस दौरान जालंधर उप चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बातचीत हो सकती है.
![Punjab Bypoll: जालंधर उपचुनाव को लेकर मची सियासी उठापटक, BJP अध्यक्ष जेपी नड्ड़ा से मिलने पहुंचे पंजाब प्रभारी विजय रुपाणी former gujarat cm and punjab bjp in charge vijay rupani meet jp nadda Punjab Bypoll: जालंधर उपचुनाव को लेकर मची सियासी उठापटक, BJP अध्यक्ष जेपी नड्ड़ा से मिलने पहुंचे पंजाब प्रभारी विजय रुपाणी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/08/cd388a93ff274db03d3b3c3d2a0de2621680943583647449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: जालंधर लोकसभा उप चुनाव को लेकर पंजाब में राजनीतिक उठापटक मची हुई है. कांग्रेस, आम आदमी पार्टी द्वारा जहां पहले ही अपने प्रत्याशियों की घोषणा की जा चुकी है. वही बीजेपी की तरफ से अभी उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है. बीजेपी किस नेता को चुनावी मैदान में उतारेगी इसको लेकर अभी संशय बरकरार है. इसी बीच पंजाब प्रभारी और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ड़ा से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पहुंचे है.
संभावना जताई जा रही है कि जालंधर उप चुनाव को लेकर विजय रुपाणी और जेपी नड्ड़ा में महत्वपूर्ण बातचीत हो सकती है. वही बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार को लेकर भी चर्चा की जा सकती है.
बसपा और शिरोमणि अकाली दल आज कर सकता है घोषणा
वहीं आपको बता दें कि शिरोमणि अकाली दल और बसपा मिलकर जालंधर लोकसभा उपचुनाव लड़ने वाली है. जिसको लेकर आज 3 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. बैठक के बाद संभावना जताई जा रही है. शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल की तरफ से आज जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा की जा सकती है.
वित्त मंत्री चीमा को मिली नई जिम्मेदारी
जालंधर लोकसभा उपचुनाव में जीत को लेकर प्रदेश की सभी पार्टियां एड़ी से चोटी तक का जोर लगाने में लगी हुई है. शुक्रवार को आम आदमी पार्टी की तरफ से भी वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा को लोकसभा उपचुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें पार्टी ने चुनाव प्रभारी बनाया है.वही आपको बता दें कि आप की तरफ से कांग्रेस छोड़कर आए सुशील रिंकू को टिकट दिया गया है. इस सीट पर जीत हासिल करना आम आदमी पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है.
वहीं आपको बता दें कि कांग्रेस ने जालंधर लोकसभा सीट से दिवंगत संतोख चौधरी की पत्नी करमजीत कौर को प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस फिर से इस सीट से जीत को दोहराना चाहेगी.
यह भी पढ़ें: Punjab के गैंगस्टर्स पर NIA कसेगी नकेल, 57 आरोपियों की लिस्ट देकर सरकार से मांगी ये जानकारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)