Republic Day 2023: कार्यक्रम के बीच चलते बने हरियाणा के पूर्व मंत्री, विरोध के बीच फहराया तिरंगा
Republic Day 2023 Haryana: सर्वखाप कमेटी ने दो दिन पहले इस बात का ऐलान किया था कि पेहवा में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह को झंडा नहीं फहराने देंगे.
Sarvakhap Protest Against Sandeep Singh: देशभर में गणतंत्र दिवस की धूम है. सभी देशवासी खुशी-खुशी गणतंत्र दिवस मना रहे है, लेकिन इस बार गणतंत्र दिवस हरियाणा के पूर्व मंत्री संदीप सिंह (Sandeep Singh) के लिए अच्छा नहीं रहा. यहां पर भी वो विवादों में घिर गए. हरियाणा (Haryana) के कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) में उनके तिरंगा फहराने का लोगों ने विरोध किया. उन्होंने विरोध के बीच ही तिरंगा फहराया. लोगों के विरोध को देखते हुए संदीप सिंह कार्यक्रम के दौरान ज्यादा देर नहीं रुके और झंडा फहराते ही मौके से चलते बने.
दरअसल, हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कुरुक्षेत्र के पेहवा में तिरंगा फहराने के लिए पहुंचे थे. कार्यक्रम स्थल पर पूर्व मंत्री संदीप सिंह का विरोध हुआ. पूर्व मंत्री ने विरोध के बीच ही झंडा फहराया. उसके बाद वो क्रार्यक्रम के बीच में ही वहां चुपचाप चलते बने.
खाप पंचायत ने किया था इस बात का ऐलान
हरियाणा में महिला कोच से छेड़खानी के आरोपी पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह (Sports Minister Sandeep Singh) द्वारा गणतंत्र दिवस पर झंडा नहीं फहराने का विरोध किया गया. दो दिन पहले झज्जर में हुई सर्वखाप पंचायत में खापों ने इस बात का ऐलान किया था कि पिहोवा में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में पूर्व मंत्री संदीप सिंह को मुख्य अतिथि बनाया है. सरकार के फैसले का सर्वखाप पंचायत मुखर होकर विरोध करेगी. इतना ही नहीं, ऐसा करने पर खाप पंचायत ने पूर्व मंत्री को काले झंडे दिखाने की भी घोषणा की थी.
गुरुवार को खाप पंचायत ने अपने फैसले पर अमल किया. बता दें कि सर्वखाप कमेटी धनखड़ खाप के प्रधान युद्धवीर धनखड़ ने बताया था कि पूर्व मंत्री संदीप सिंह को किसी भी सूरत में तिरंगा नही फहराने देंगे. प्रदेश के कई इलाकों से खापें इकठ्ठा होकर पिहोवा जाएंगी और मंत्री को काले झंडे दिखाकर तिरंगा फहराने से रोका जाएगा. बता दें कि हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री महिला कोच से छेड़छाड़ के केस के कारण हरियाणा पिछले कुछ समय से विवादों में हैं. इस मसले को लेकर ही लोगों ने पेहवा में कार्यक्रम के दौरान उनका विरोध किया.