Adampur Bypoll: कौन हैं जय प्रकाश जिन्हें कांग्रेस ने आदमपुर उपचुनाव में बनाया उम्मीदवार?
Adampur By Polls: हरियाणा के आदमपुर विधासभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) ने जय प्रकाश को अपना उम्मीदवार बनाया. इस खबर में जानें कि कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश का राजनीतिक कैरियर कैसा रहा है.
Who is Congress Candidate Jai Prakash: हरियाणा की आदमपुर (Adampur) विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रदेश के राजनीतिक दलों ने पूरी तरह से कमर कस ली है. इस सीट के लिए हरियाणा में विपक्षी पार्टी कांग्रेस (Congress) ने भी अपने उम्मीदवार को मैदान में उतार दिया है. कांग्रेस ने आदमपुर उपचुनाव के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री और 3 बार के सांसद रहे जय प्रकाश (Jai Prakash) को अपना प्रत्याशी बनया है. पार्टी की तरफ से जारी हुई प्रेस रिलीज में बताया गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रकाश की उम्मीदवारी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
आदमपुर विधानसभा सीट पर अगले महीने होने वाले उपचुनाव कांग्रेस के उम्मीदवार जय प्रकाश को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेहद करीबी माने जाते हैं. जय प्रकाश के राजनीति कैरियर की शुरूआत छात्र राजनीति से हुई थी. कांग्रेस के उम्मीदवार जयप्रकाश साल 1989 में हिसार से जनता दल के टिकट पर सांसद, साल 1996 में हरियाणा विकास पार्टी के टिकट पर हिसार से सांसद और फिर साल 2004 में हिसार से ही कांग्रेस के टिकट पर सांसद रह चुके हैं. इसके साथ ही वह साल 2000 में कांग्रेस के टिकट पर बरवाला विधानसभा से विधायक रह चुके हैं. वहीं जय प्रकाश केंद्र सरकार में पैट्रोलियम राज्य मंत्री भी रह हैं.
बीजेपी और आप भी कर चुकी है उम्मीदवार का एलान
बीजेपी ने आदमपुर उपचुनाव के लिए यहां के पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य को उम्मीदवार बनाया है. वहीं आम आदमी पार्टी ने सतेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया है. सतेंद्र सिंह पहले बीजेपी के साथ थे, पिछले महीने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में हिसार में आप में शामिल हुए थे.
तीन नवंबर को वोटिंग, छह को रिजल्ट
उपचुनाव के लिए नामांकन 14 अक्टूबर तक दाखिल किए जा सकते हैं. 15 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 17 अक्टूबर तक नामांकन पत्र वापस लिया जा सकते हैं. मतदान तीन नवंबर को और मतगणना छह नवंबर को होगी.
Punjab News: चलती ट्रेन पर स्टंट करना पड़ा महंगा, पोल से टकराकर युवक की दर्दनाक मौत
Punjab News: मोहाली के डेरा बस्सी में BJP और कांग्रेस को झटका, AAP में शामिल हुए आठ पार्षद