Chandigarh: अदालत में पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने छवि खराब के करने के लगाए आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला
Punjab News: पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू ने एक्ट्रेस उपासना सिंह द्वारा अपने ऊपर लगाए गए आरोपों पर कोर्ट में सफाई देते हुए कहा कि उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है.
Chandigarh News: एक्ट्रेस उपासना सिंह द्वारा पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू पर लगाए गए आरोपों को लेकर जिला अदालत में शनिवार को सुनवाई की गई. अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए हरनाज संधू द्वारा कोर्ट में अपना जवाब पेश किया गया. उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत ठहराते हुए कहा कि उपासना सिंह ने कई तथ्यों को छिपाया है. ‘बाई जी कुट्टणगे’ फिल्म प्रमोशन के लिए कोई तय समय अवधि नहीं रखी थी. उन्होंने कहा एग्रीमैंट की किसी शर्त का उल्लंघन नहीं किया है. वही अब इस मामले की अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी.
संधू ने छवि खराब करने का लगाया आरोप
हरनाज कौर संधू द्वारा अदालत में कहा कि वो अपनी इस डैब्यू फिल्म को लेकर काफी उत्सुक थी. इसको लेकर वो फिल्म के लीड मैंबर्स के साथ लगातार संपर्क में थीं. वही संधू ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इंकार किया है. वही उन्होंने कहा कि उनकी छवि खराब करने के लिए उनके खिलाफ याचिका दायर की गई है. हरनाज संधू ने कहा कि उनका एग्रीमैंट चंडीगढ़ में हुआ था जबकि उसे दिखाया दिल्ली में गया है. ऐसे में तथ्यों को छुपाते हुए कोर्ट को गुमराह करने की कोशिश की गई है. वही 1 करोड़ रुपए क्लेम केस को लेकर कोर्ट में संबंधित फीस भी याची द्वारा जमा नही करवाई गई है.
‘बाई जी कुट्टणगे’ में लीड रोल में थी हरनाज
साल 2020 में हरनाज कौर संधू ने फेमिना मिस इंडिया पंजाब का खिताब जीता था. जिसके बाद उन्होंने उपासना सिंह के संतोष एंटरटेनमेंट स्टूडियो के साथ एक आर्टिस्ट एग्रीमैंट साइन किया था. ‘बाई जी कुट्टणगे’ नाम से पंजाबी फिल्म बनानी थी जिसमें हरनाज को लीड रोल दिया गया था. उपासना के मुताबिक एग्रीमैंट के तहत आर्टिस्ट को फिल्म की प्रमोशनल एक्टीविटी के लिए उपलब्ध रहना था. जिसको लेकर उपासना सिंह द्वारा कहा गया कि हरनाज फिल्म बनने के बाद वह प्रमोशन के लिए आगे नहीं आईं और उसने फोन उठाने बंद कर दिए.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: ‘आग से मत खेलो’ पंजाब सीएम की विपक्ष को दो टूक, कम्युनल सेंटीमेंट पर बोले- ‘शांति भंग करने…’