Punjab News: पंजाब से पूर्व सांसद डॉ. धर्मवीर गांधी इस बार लोकसभा का चुनाव लड़ने से इंकार किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो अब नौजवान पीढ़ी को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि वो बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा का पहले भी विरोध करते आए है और आगे भी विरोध करते रहेंगे, यहीं नहीं वो बीजेपी के खिलाफ प्रचार भी करने वाले है. वहीं डॉ. धर्मवीर गांधी ने सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले की निंदा भी की. उन्होंने कहा कि किसी को किसी के ऊपर हमला करने का हक नहीं है.
पूर्व सांसद ने सरकार की मंशा पर खड़े किए सवाल
वहीं पूर्व सांसद डॉ. धर्मवीर गांधी ने सरकार की मंशा पर भी सवाल खड़े किए है. उन्होंने कहा कि कैसे जब धुरी में मान के खिलाफ गोल्डी की पत्नी प्रचार कर रही थी तो उसका विरोध करने वाले व्यक्ति को मान ने मोटरसाइकिल दिया था. पूर्व सांसद ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि इस समय का नशा अकाली दल और कांग्रेस के समय से भी ज्यादा फैला हुआ है. अगर सरकार चाहे तो सब बंद कर सकती है लेकिन सरकार की इसे बंद करने की मंशा नहीं लगती.
‘बड़ी मछलियों को नहीं पकड़ा जा रहा’
पूर्व सांसद डॉ. धर्मवीर गांधी ने सरकार को घेरते हुए आगे कहा कि पुलिस 23 हजार से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर जेलों में बंद कर चुकी है. लेकिन अभी तक बड़ी मछलियों को नहीं पकड़ा गया है. आपको बता दें कि पूर्व सांसद डॉ. धर्मवीर गांधी ने आम आदमी पार्टी की सीट से चुनाव लड़ा था. दिसम्बर 2012 में वे आप में शामिल हुए थे. डॉ. धर्मवीर गांधी पेशे से कार्डियोलॉजिस्ट हैं. राजिंदरा अस्पताल में 10 साल नौकरी के बाद 2001 में उन्होंने निजी क्लीनिक खोला था. वे मरीजों की आमदन के हिसाब से फीस लेते थे.