(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CWC List: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की CWC में एंट्री, खरगे ने किया ऐलान
Punjab Politics: पंजाब का मुख्यमंत्री बनने वाले चरणजीत सिंह चन्नी पहले दलित नेता हैं। उन्हें पंजाब के दोआब क्षेत्र का कद्दावर नेता माना जाता है.
Punjab News: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी का ऐलान कर दिया. उन्होंने सीडब्लूसी के 39 पदाधिकारियों की सूची जारी की है. इनमें पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का नाम भी शामिल है. सीडब्लूसी में उनका नाम आनाaपंजाब के कुछ नेताओं के लिए एक तरह से चौंकाने वाला है. ऐसा इसलिए कि पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार के बाद से उन्हें एक तरह से साइडलाइन कर दिया गया था. अब सीडब्लूसी का मेंबर बनाए जाने की वजह से वह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं और उनका कद फिर से बढ़ गया है. सीडब्लूसी में उनका नाम आने से साफ है कि पार्टी आलाकमान ने उन्हें फिर से अहम भूमिका में देखने का मन बना लिया है.
दरअसल, चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब कांग्रेस के पुराने और कद्दावर नेता है. वह पार्टी के प्रमुख दलित चेहरा भी हैं. पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी ने उन्हें सीएम पद का चेहरा भी घोषित किया था, जिसकी वजह से नवजोत सिंह सिद्धू नाराज भी हो गए थे. उससे पहले सीएम पद से अमरिंदर सिंह का इस्तीफा देने के बाद चुनाव से ठीक पहले पार्टी ने उन्हें पंजाब का पहला दलित सीएम भी बनाया था.
दोआब क्षेत्र के कद्दावर नेता हैं चन्नी
बता दें कि पंजाब कांग्रेस के नेता चरणजीत सिंह चन्नी दलित सिख समुदाय से आते हैं. पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह की सरकार में वह तकनीकी शिक्षा मंत्री थे। वह पंजाब का मुख्यमंत्री बनने वाले पहले दलित नेता है। उन्हें पंजाब के दोआब क्षेत्र का कद्दावर नेता माना जाता है. चरणजीत सिंह चन्नी 2007 से विधायक हैं. चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर सीट से लगातार तीन बार कांग्रेस विधायक रह चुके हैं। चरणजीत सिंह चन्नी 2015 से 2016 तक पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी का भी निर्वहन कर चुके हैं. यानी पूर्व सीएम चन्नी पंजाब के पुराने नेता हैं और उनके पास राजनीति का लंबा अनुभव है.