(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Amarinder Singh New Party: अमरिंदर सिंह ने नई पार्टी के नाम का एलान किया, 'कांग्रेस' के साथ कायम रखा कनेक्शन
Amarinder Singh New Party:
Amarinder Singh New Party: पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी नई पार्टी के नाम का एलान कर दिया. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हालांकि कांग्रेस शब्द के साथ अपना कनेक्शन कायम रखा है और अपनी नई पार्टी को पंजाब लोक कांग्रेस नाम दिया. अमरिंदर सिंह ने इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भी भेज दिया.
पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी का सिंबल तय होने में अभी थोड़ा वक्त और लगेगा. अमरिंदर सिंह ने कहा, ''मेरी नई पार्टी का नाम पंजाब लोक कांग्रेस होगा. सिंबल अब तक फाइनल नहीं हुआ है. चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के बाद हम लोग पंजाब लोक कांग्रेस का सिंबल शेयर करेंगे.''
अमरिंदर सिंह ने इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस्तीफा भेजा. अमरिंदर सिंह ने आरोप लगाया कि उनकी और पंजाब के सांसदों की मर्जी के खिलाफ जाकर नवजोत सिंह सिद्धू को राज्य कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया. अमरिंदर सिंह ने अपने इस्तीफे में पिछले 4.5 साल में अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र भी किया.
सिद्धू की वजह से गई सीएम की कुर्सी
अमरिंदर सिंह को पिछले महीने सिद्धू के साथ विवाद की वजह से सीएम पद की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी. अमरिंदर सिंह ने पहले ही एलान कर दिया था कि वह अब कांग्रेस पार्टी का हिस्सा नहीं रहेंगे.
अमरिंदर सिंह ने बीजेपी और अकाली दल के साथ बगावत करने वाले नेताओं के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का विकल्प खुला रखा है. अमरिंदर ने हालांकि बीजेपी के सामने पहले किसान आंदोलन का हल निकालने की शर्त रखी है. अमरिंदर सिंह जल्द ही गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने भी जा सकते हैं.