Amarinder Singh joins BJP: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) आज सोमवार को दिल्ली में बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए. इसके साथ ही कैप्टन ने अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) का भी भी बीजेपी में विलय किया. बीजेपी में शामिल होने के कैप्टन अमरिंद सिंह की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आई है. पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा मैं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का आभार व्यक्त करता हूं. अब देश के हितों की देखभाल करने वाली पार्टी में शामिल होने का समय आ गया है.


बीजेपी में शामिल होने के बाद पूर्व सीएम ने कहा पंजाब भारत का सीमावरती राज्य है उसको लेकर अपनी चुनौतियां हैं. पाकिस्तान से सीमा सटी हुई है और और मैंने पाकिस्तान के साथ हमारे संबंधों को बिगड़ते देखा है. इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से लगातार चर्चा कर रहा था. हाल ही में ड्रोन का खतरा भी बढ़ा है इसके साथ ही पंजाब में ड्रग का जाल भी फैला है.


उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान हमारे सेना को मजबूत नहीं किया गया, जब एक एंटनी रक्षा मंत्री थे तो रक्षा सौदे नहीं हुए. मेरा काम है पंजाब के लिए लड़ाई लड़ना और मैं पंजाब के लिए लड़ाई लड़ूंगा. इस दौरान जब सवाल पूछा गया की महारानी परनीत कौर अभी भी कांग्रेस में है तो अमरिंदर सिंह ने कहा कि कोई जरूरी नहीं कि जो पति करे पत्नी भी वही करें.



दिल्ली बीजेपी मुख्यालय पर पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और किरेन रिजिजू की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए. पंजाब के पूर्व सीएम के बीजेपी में शामिल होने पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा हमारा मानना है कि देश के सही सोच वाले लोगों को एक होना चाहिए. पंजाब जैसे संवेदनशील राज्य को सावधानी से संभाला जाना चाहिए. सीएम के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कभी भी राष्ट्रीय सुरक्षा से पहले राजनीति नहीं रखी.


बीजेपी सबसे पहले राष्ट्र और दूसरे नंबर पर पार्टी- नरेंद्र सिंह तोमर


वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसमें हमेशा गर्व से कहा जाता रहा है कि सबसे पहले राष्ट्र और दूसरे नंबर पर पार्टी. इस सिद्धांत को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हमेशा अपने जीवन में अपनाया. इसी का परिणाम है कि आज हम सब लोग साथ-साथ हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह जी का बीजेपी में आना, इसके मायने हैं कि पंजाब में शांति और सुरक्षा के पक्षधर हैं. उनके आने से भारतीय जनता पार्टी का ताकत बढ़ेगी और पंजाब में विकास के लिए ऐतिहासिक कदम होगा.


Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की तैयारी में पंजाब सरकार, CM मान ने दी जानकारी


Punjab Politics: सुखबीर बादल का भगवंत मान पर बड़ा आरोप, बोले- पंजाबियों को किया शर्मिंदा