अवैध रेत खनन के मामले में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध रेत खनन मामले से जुड़ी धनशोधन जांच के मामले में छह घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की है. पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने जालंधर स्थित प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस में बुधवार रात धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज करवाया है.


इस मामले को लेकर चरणजीत सिंह चन्नी ने ट्वीट करके लिखा- मुझे ईडी ने कल खनन मामले में तलब किया था. मैंने अपनी जानकारी के अनुसार उनके द्वारा पूछे गए सभी सवालों के जवाब दे दिए हैं. इस मामले में एक चालान पहले ही ईडी द्वारा माननीय अदालत में पेश किया जा चुका है और अधिकारियों ने मुझे फिर से आने के लिए नहीं कहा है.


Charanjit Singh Channi की मुश्किल अवैध रेत खनन के मामले में बढ़ी, ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया


रिपोर्ट्स के अनुसार जालंधर स्थित ऑफिस में ईडी के अधिकारियों ने चन्नी से हनी और अन्य लोगों के साथ उनके संबंधों और मुख्यमंत्री कार्यालय में उनके भतीजे की कुछ यात्राओं के बारे में पूछताछ की है. इसके साथ ही कुछ अधिकारियों के तबादलों पर भी सवाल उठाए गए हैं, जिन्हें रेत खनन मामले से जोड़ा जा सकता है. बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में पहले ही चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह उर्फ ​​हनी को पंजाब विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले 20 फरवरी को गिरफ्तार किया था. जानकारी के अनुसार चन्नी को प्रवर्तन निदेशालय ने पहले कई बार इस मामले में समन भेजे थे. ईडी ने हनी के परिसर से ईडी ने लगभग 7.9 करोड़ रुपये नकद और संदीप कुमार नामक एक व्यक्ति से लगभग 2 करोड़ रुपये जब्त किए थेय