पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने शनिवार को पार्टी छोड़ने की घोषणा की है. इस बात की जनकारी उन्होंने अपने फेसबुक पर देते हुए पार्टी पर भी निशाना साधा है. कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने पार्टी को उस समय अलविदा कहा है जब पार्टी राजस्थान के उदयपुर में चिंतन शिविर में बिजी है. सुनील जाखड़ कांग्रेस से काफी समय से नराज चल रहे हैं, हाल ही में पार्टी ने उनके खिलाफ कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए कार्रवाई की थी.


जाखड़ ने फेसबुक पर कहा कि दिल्ली में बैठे कांग्रेस नेताओं ने पंजाब में पार्टी को बर्बाद कर दिया है. जाखड़ ने फेसबुक पर दिल की बात के संदेश के दौरान हरीश चौधरी, पूर्व राज्य प्रभारी हरीश रावत और तारिक अनवर भी निशाना साधा. वहीं राहुल गांधी की प्रशंसा करते हुए जाखड़ ने कहा कि वह एक अच्छे इंसान हैं और लास्ट में गुड लक और अलविदा कांग्रेस कहकर उन्होंने अपना संदेश समाप्त किया.


Punjab News: पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, सीएम ने किया एलान- अब जेलों में नहीं रहेंगी वीआईपी सेल


हाल ही में कांग्रेस अनुशासन समिति ने सुनील जाखड़ और के वी थॉमस को पार्टी के खिलाफ जाने के लिए के सभी पदों से हटा दिया था. इतना ही नहीं पार्टी इन्हें निलंबित भी करना चाहती थी लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जाखड़ के प्रति नरमी दिखाई और समिति की सिफारिश के बावजूद उन्हें पार्टी से निलंबित नहीं किया. बता दें कि 11 अप्रैल को कांग्रेस नेता केवी थॉमस और सुनील जाखड़ को पार्टी अनुशासन तोड़ने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. सुनील जाखड़ से पार्टी ने एक सप्ताह के भीतर जवाब देने के लिए कहा था.


इस नोटिस का जवाब देते हुए जाखड़ ने कहा था कि वह कांग्रेस पार्टी के गुलाम नहीं बल्कि अनुशासित कार्यकर्ता हैं. उनका कांग्रेस पार्टी के साथ 50 साल पुराना रिश्ता है, सालों से मैंने कांग्रेस पार्टी के अनुशासित कार्यकर्ता के रूप में काम किया है. 


Punjab में किसान ने 4 एकड़ जमीन की लगाई अब तक की सबसे बड़ी बोली, 1 साल की लीज के लिए दिए 33.10 लाख रुपये