Punjab: आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व मंत्री Sadhu Singh Dharamsot गिरफ्तार, स्कॉलरशिप घोटाले में भी आ चुका है नाम
Chandigarh: स्कॉलरशिप घोटाला, जंगलात विभाग घोटाला और अब आय से अधिक संपत्ति की मामला पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत पर कई मामले दर्ज है. अब आय से अधिक संपत्ति के मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है.
Punjab News: सेंट्रल विजिलेंस कमिशन (CVC) ने आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में सोमवार देर शाम पंजाब कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत (Sadhu Singh Dharamsot) को गिरफ्तार कर लिया. CVC के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 मार्च 2016 से 31 मार्च 2022 तक इस मामले में जांच की गई थी जिसमें सामने आया कि पूर्व मंत्री और उनके परिवार की आय 2.37 करोड़ रुपए थी, जबकि खर्च 8.76 करोड़ रुपए था. ये राशि उनकी कमाई के ज्ञात स्रोत से 269% यानी 6.39 करोड़ रुपए अधिक थी.
जंगलात घोटाले में भी था धर्मसोत का नाम
सतर्कता ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि पूर्व मंत्री की अन्य संपत्तियों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. विजिलेंस ब्यूरो धर्मसोत अदालत में पेश कर उसे रिमांड पर लेना चाहेगी ताकि उसकी और अधिक संपत्ति का ब्यौरा भी हासिल किया जा सके. इसके अलावा धर्मसोत के नाम एक ओर घोटाला भी दर्ज है. जंगलात विभाग के इस घोटाले में उनकी गिरफ्तारी भी हो चुकी है और पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायालय ने उन्हें जमानत दे दी थी. धर्मसोत के साथ इस घोटाले में संगत सिंह गिलजियां का नाम भी सामने आया था. धर्मसोत पर एक पेड़ के बदले 500 रुपए रिश्वत लेने का आरोप है. इस मामले में करीब सवा करोड़ रुपए रिश्वत लेने का आरोप है.
स्कॉलरशिप घोटाले से जुड़ा धर्मसोत का नाम
आय से अधिक संपत्ति और जंगलात विभाग घोटाले के अलावा स्कॉलरशिप घोटाले में भी साधु सिंह धर्मसोत का नाम सामने आया था. स्कॉलरशिप घोटाले को लेकर अब आम आदमी पार्टी की सरकार उनपर कार्रवाई कर सकती है. केंद्र की मदद से पंजाब में SC स्टूडेंट्स को पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप दी जाती है. कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार में जब धर्मसोत सामाजिक सुरक्षा मंत्री थे. तब उनपर स्कॉलरशिप बांटने में धांधली का आरोप लगा था. 39 करोड़ रुपए का कोई रिकॉर्ड ही नहीं मिल पाया था. शक जताया गया था कि जिस वो कॉलेज ही नहीं है जिसके नाम पर रकम हड़पी गई. इस घोटाले के बाद दावा किया गया था कि धर्मसोत को घोटाले में क्लीन चीट दी गई है. लेकिन बाद में अफसरों ने बताया था कि कोई क्लीन चीट नहीं दी गई है.
यह भी पढ़ें: Haryana News: राम रहीम को मिली बड़ी राहत, SGPC ने वापस ली परौल रद्द करने वाली याचिका