Nirmal Singh Kahlon passes away: शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधानसभा स्पीकर निर्मल सिंह काहलों (Nirmal Singh Ji Kahlon) (79) का आज यानी शनिवार को देहांत हो गया. पार्टी के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी. काहलों कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और अमृतसर के एक प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.
सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट कर दी जानकारी
बादल ने उनके निधन की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, 'वरिष्ठ अकाली नेता और पंजाब विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एस निर्मल सिंह जी कहलों के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. कहलों साहब हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत थे. उनकी बुद्धिमान सलाह को हमेशा याद किया जाएगा. इस दुख की घड़ी में मैं कहलों परिवार के साथ खड़ा हूं.'
भर्ती घोटाले का लगा था आरोप
वह 1997 से 2002 तक पंजाब के ग्रामीण विकास और पंचायत राज्य मंत्री और 2007 से 2012 तक पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष रहे. उन पर एक भर्ती घोटाले के मामले में आरोप लगाया गया था, लेकिन बाद में अदालतों ने उन्हें बरी कर दिया था. काहलों के बेटे रवि करण सिंह काहलों ने बताया कि उनके पिता का अंतिम संस्कार रविवार को उनके गांव दादूजोद में होगा.
यह भी पढ़ें:
Karnal News: करनाल में खौफनाक हादसा, करंट लगने से 14 साल के बच्चे की गई जान