Punjab Politics: पंजाब में शुरू हुआ दलबदल का खेल, पंचायत चुनाव से पहले इन लोगों ने थामा AAP का दामन
Punjab Panchayat Elections: पंचायत चुनावों की घोषणा के साथ ही पंजाब में दलबदल का सिलसिला शुरू हो चुका है. पंजाब में 25 नवंबर को पंचायत समितियों और 31 दिसंबर को ग्राम पंचायतों के चुनाव होने हैं.
![Punjab Politics: पंजाब में शुरू हुआ दलबदल का खेल, पंचायत चुनाव से पहले इन लोगों ने थामा AAP का दामन Former sarpanch of Dugri Rajputa and former panch joined AAP along with hundreds of colleagues Punjab Politics: पंजाब में शुरू हुआ दलबदल का खेल, पंचायत चुनाव से पहले इन लोगों ने थामा AAP का दामन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/12/95fb0ffd70cc6a18a5a01afde169801a1691825333898623_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब सरकार की तरफ से शुक्रवार को पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया है और प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों, जिला परिषद और पंचायत समितियों को भंग किया गया है, जिसके बाद अब गांवों में दलबदल का खेल शुरू हो गया है. आप पंजाब के ट्वीट अकउंट से एक पोस्ट शेयर की गई है जिसपर लिखा गया है कि पंजाब के गांव-गांव में AAP का परचम गांव डुगरी राजपूता के पूर्व सरपंच व सरपंच अपने सैकड़ों साथियों सहित आम आदमी पार्टी में हुए शामिल. भगवंत मान सरकार की जनहितैषी नीतियों से प्रभावित होकर पंजाब के कोने-कोने से लोग AAP में शामिल हो रहे हैं. साथ मिलकर बनाएंगे 'रंगला पंजाब'.
उपचुनाव में भी दिखा था यही नजारा
जालंधर लोकसभा उपचुनाव से पहले भी राजनीतिक पार्टियों में काफी उठापटक हुई थी. कई नेता इधर से उधर हुए थे. कांग्रेस से आम आदमी पार्टी में शामिल हुए सुशील कुमार रिंकू को फायदा भी भगवंत मान सरकार को मिला. आप ने सुशील कुमार रिंकू को चुनावी मैदान में उतारा और उन्होंने बड़ी जीत दर्ज की.
13 हजार ग्राम पंचायतों में होंगे चुनाव
पंजाब में 13 हजार ग्राम पंचायतें है जिसमें चुनाव होने है. पंजाब सरकार ने एक आदेश जारी कर ग्राम पंचायतों को पंजाब पंचायती राज एक्ट 1994 की धारा 29-ए के अधीन कर भंग कर दिया है. इसके साथ ही सरकार ने पंचायतों के लिए प्रबंधक नियुक्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. जो पंचायतों के कार्यभार ग्रहण करने तक पंचायतों के सभी कार्य और शक्तियों का प्रयोग कर सकेगी. सरकार की तरफ से नियुक्त किए जा रहे प्रबंधकों को 14 अगस्त तक ग्राम पंचायतों का बंटवारा कर पेन ड्राइव समेत सॉफ्ट कॉपी के माध्यम से प्रोफार्मा भेजने के आदेश दिए गए है.
चुनावों की तारीखों का हुआ ऐलान
पंजाब सरकारी की तरफ से पंचायत समितियों और ग्राम पंचायतों के चुनाव की तिथि निर्धारित की गई है. जिसके अनुसार 25 नवंबर को पंचायत समितियों के चुनाव होंगे तो वहीं 31 दिसंबर को ग्राम पंचायतों के चुनाव होंगे.
यह भी पढ़ें: Ayushman Bharat: आयुष्मान भारत योजना को लेकर मनोहर लाल खट्टर का बड़ा ऐलान, 8 लाख परिवारों को मिलेगा सीधा फायदा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)