Punjab News: पंजाब के होशियारपुर में शिरोमणि अकाली दल के एक स्थानीय नेता और मेघोवाल गंजियान गांव के पूर्व सरपंच की गुरुवार शाम को 2 अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मामले की जानकारी देते हुए होशियारपुर के डीसीपी तलविंदर सिंह ने बताया कि मृतक सुरजीत सिंह पूर्व सरपंच थे वहीं उनकी पत्नी अभी वर्तमान में सरपंच है. शाम 7 बजे के करीब वो अपने अपने गांव में एक किराने की दुकान के बाहर बैठे थे तभी दो हमलावर मोटरसाइकिल से आए और उन्होंने सुरजीत सिंह पर गोलियां चला दीं. 


बाइक सवारों बदमाशों ने की फायरिंग
बाइक पर सवार होकर आए इन बदमाशों में से एक बदमाश बाइक से उतर गया जबकि दूसरा बाइक स्टार्ट करके वहीं खड़ा रहा हमलावरों ने सुरजीत सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं जो उनकी छाती और पेट में लगी. डीसीपी तलविंदर सिंह ने बताया कि पूर्व सरपंच सुरजीत सिंह पर बाइक सवार बदमाशों ने 3 से 4 राउंड फायर किए. जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. गांव के लोगों ने गंभीर रूप से घायल सुरजीत सिंह को तुरंत एक निजी अस्पताल पहुंचाया जहां कुछ देर बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अभी हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है. डीसीपी तलविंदर सिंह ने कहा कि आरोपियों की तलाश में धरपकड़ की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.



कांग्रेस नेता को घर में घुसकर मारी थी गोली
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था. मोगा जिले के गांव डाला निवासी कांग्रेसी नेता बलजिंदर सिंह बली के घर में घुसकर गोली मार दी गई थी. बल्ली मोगा जिले के अजीतवाल ब्लॉक के पार्टी अध्यक्ष का पद संभाल रहे थे. 45 वर्षीय कांग्रेसी नेता को गोली लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी. ये पूरी वारदात एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. जिसमें अपराधी कांग्रेस नेता बलजिंदर सिंह बल्ली को गोली मारता हुआ दिखाई दिया. 


यह भी पढ़ें: Haryana: गुरुग्राम में सोशल साइट पर फ्रॉड करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, मुनाफे का लालच देकर ठगे 42 लाख रुपये