Crime News of Punjab: पंजाब के बटाला में हमलावरों के एक समूह ने एक पूर्व ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.पुलिस के मुताबिक, रविवार रात हमलावरों ने दहिया गांव के निवासी स्वर्ण सिंह को उनके घर पर ही गोली मारी.इसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आशंका जताई है कि स्वर्ण सिंह की हत्या पुरानी रंजिश के कारण की गई हो. इस मामले की जांच एसपी रैंक के अधिकारी को सौंपी गई है.
बटाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने क्या जानकारी दी है
बटाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतिंदर सिंह के मुताबिक, इस मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी हमलावरों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.उन्होंने बताया कि सात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक रैंक का एक अधिकारी मामले की जांच करेगा.
अपराधियों और माफिया के खिलाफ पंजाब पुलिस का अभियान
बटाला में एक पूर्व ग्राम प्रधान की हत्या ऐसे समय में हुई है जब पंजाब पुलिस अपाराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है. दो दिन पहले ही पंजाब पुलिस ने राज्य में अपराधियों के करीब डेढ़ हजार ठिकानों पर कार्रवाई की थी. पुलिस का कहना है कि उसके इस अभियान का मकसद समाज विरोधी तत्वों में डर पैदा करना और आम लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करना है. इस अभियान के बाद भी एक पूर्व प्रधान की हत्या हो जाना पंजाब पुलिस के इस अभियान पर सवाल खड़े करता है.
ये भी पढ़ें