Poonch Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में पंजाब के 4 जवान शहीद, सीएम मान ने जताया शोक
जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो गए, जिनमे से 4 जवान पंजाब के रहने वाले थे. सीएम भगवंत मान ने जवानों की शहादत पर शोक जताया है.
Punjab News: जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में पंजाब के 4 जवान शहीद हो गए है. सीएम भगवंत मान ने जवानों की शहादत पर शोक जताया है. इन शहीद हुए जवानों में लुधियाना जिले के गांव चकोइयां कलां निवासी मनदीप सिंह, गुरदासपुर के तलवंडी भारथ निवासी हरिकृशन सिंह, मोगा चडिक निवासी कुलवंत सिंह और बठिंडा के बाघा निवासी सेवक सिंह शामिल है. आपको बता दें कि पुंछ जिले के भाटादूड़ियां इलाके में सैन्य वाहन पर आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हुए है, जिनमें से 4 पंजाब तो एक ओडिशा का रहने वाला है.
आतंकी हमले की वजह से वाहन में आग लगने से जवान झुलस गए थे. जिन्हें एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए सैन्य अस्पताल भेजा गया था. जहां इलाज के दौरान वो शहीद हो गए.
ਰਾਸ਼ਟਰੀ ਰਾਈਫਲਜ ਦੇ ਪੰਜ ਜਵਾਨ ਜਿੰਨਾ ਵਿੱਚੋਂ ਚਾਰ ਜਵਾਨ ਪੰਜਾਬ ਤੋਂ ਸਨ ਇੱਕ ਅੱਤਵਾਦੀ ਹਮਲੇ ਚ ਸ਼ਹੀਦ…ਸਰਹੱਦਾਂ ਦੇ ਰਖਵਾਲੇ ਅਮਰ ਰਹੇ…ਪਰਿਵਾਰਾਂ ਨੂੰ ਵਾਹਿਗੁਰੂ ਭਾਣਾ ਮੰਨਣ ਦਾ ਬਲ ਬਖ਼ਸ਼ੇ …ਪੑਣਾਮ ਸ਼ਹੀਦਾਂ ਨੂੰ ..
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) April 21, 2023
2018 में सेना में भर्ती हुए थे सेवक सिंह
बठिंडा के तलवंडी साबो के बाघा गांव के रहने वाले फौजी जवान सेवक सिंह 2018 में सेना में भर्ती हुए थे. वो अपने माता-पिता के इकलौते बेटे और दो बहनों के इकलौते भाई थे. सेवक सिंह 20 दिन पहले ही छुट्टी काटकर ड्यूटी पर वापस लौटे थे. शहीद होने की खबर के बाद उनके परिवार में मातम पसरा है.
2 साल पहले ही हुई थी शादी
मोगा के चडिक गांव के निवासी कुलवंत सिंह के पिता भी कारगिल में शहीद हुए थे. कुलवंत अपने पीछे एक बेटी और तीन महीने का बेटा छोड गए हैं. गांववासी नायब सिंह ने कहा कि हमें दुख है कि वो परिवार से सदा के लिए चला गया है. 14 साल पहले वो फौज मे भर्ती हुआ था. कल खबरें आने पर हमें पता चला कि वो शहीद हो गया है. पूरा परिवार दुख में है सदमे में है. देश की खातिर हमारे गांव का जवान शहीद हो गया है. हमारा पूरा गांव परिवार के साथ खड़ा है.वो अपना मकान बना रहा था अभी मकान पूरा भी नही हुआ था कि वो शहीद हो गया और वीरगति को प्राप्त हो गया. शहीद कुलवंत की शादी को दो साल हुए थे. अभी एक महीना पहले ही छुट्टी काट कर गए थे.
परिवार में छाई शोक की लहर
लुधियाना जिले के गांव चकोइयां कलां निवासी मनदीप सिंह के शहीद होने की खबर जैसे ही उनके परिवार को मिली, परिवार में शोक की लहर छा गई. मनदीप सिंह के परिवार में उनकी मां, पत्नी और बेटे और बेटी हैं. वहीं गुरदासपुर के तलवंडी भारथ के गांव आलीवाल के रहने वाले हरिकृशन सिंह के शहीद होने की खबर जैसे ही उनके परिवार को मिली, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें: Punjab के सीएम भगवंत मान का Blue Tick हटाया, नवजोत सिद्धू का बरकरार, जानें किन-किन पर हुई कार्रवाई