Sangrur Crime: पंजाब में फर्जी चिटफंड कंपनी बनाकर गांव की मजदूर महिलाओं से लाखों रुपए ठगने का मामला सामने आया है. गांव की गरीब मजदूर महिलाओं को डेढ़ गुना पैसे लौटाने का झांसा देकर उससे हजारों रुपए की ठगी की गयी.


यह पूरा मामला संगरूर का है प्रत्येक श्रमिक महिला से 1000 रुपए के हिसाब से 5 वर्ष तक किस्तों में 60-60 हजार रुपए भरवाए गए और उसके बाद उन्हें सिर्फ 90 हजार रुपए की रसीद थमा दी गई. पीड़ित महिलाओं ने अब पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. मामले को लेकर  एसएसपी संगरूर  ने कहा कि नकली चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध कारावाई की जाएगी और आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.


महिलाएं बोलीं- गांव के ही शख्स ने की धोखाधड़ी
गांवों की मजदूर और अनपढ़ महिलाओं को ठगने की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं. ऐसा ही एक मामला एसएसपी ऑफिस संगरूर में देखने को मिला जहां लेहरागागा क्षेत्र के गांव रोडेवाल की महिलाएं धोखाधड़ी की शिकायत लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंची.


उन्होंने बताया कि गांव रोडेवाल के एक चेयरमैन की ओर से इन मजदूर महिलाओं को कुछ व्यक्तियों से मिलवाया गया और महिलाओं की मीटिंग करके उनको यह कहा गया कि आप हमारे पास 1 हजार रुपए प्रति महीना 5 साल तक जमा करवाओ और 5 साल बाद आपके जमा हुए 60,000 के बदले आपको 90000 रुपए दिए जाएंगे लेकिन 5 साल बाद पीड़ित महिलाओं को खाली 90-90 हजार की फर्जी रसीद के अलावा कुछ नहीं मिला. महिलाओं ने कहा कि अब हम एसएसपी संगरूर के पास ठगों के खिलाफ शिकायत लेकर आए हैं और हमें पूरी उम्मीद है और हमें  न्याय मिलेगा.


एसएसपी बोले- सख्त कार्रवाई करेगी पुलिस
वहीं जब एसएसपी संगरूर से इस विषय पर चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसी फर्जी कंपनियां गांव के भोले भाले लोगों के साथ झूठे वादे कर ठगी करते हैं. ऐसी कंपनियों पर हमारी ओर से जांच करके सख्त कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें:


Punjab: जेल में अमृतपाल सिंह से मिले पूर्व सांसद एडवोकेट राजदेव सिंह खालसा, मुलाकात के बाद दिया ये बड़ा बयान