Punjab Corona News: पंजाब में कोरोना का कहर लगातार जारी है. स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक पंजाब पहले से ही कोविड की तीसरी लहर की चपेट में है क्योंकि मामलों की संख्या को दोगुना होने  में सिर्फ एक दिन लगा. हालांकि, उन्होंने कहा कि दूसरी लहर की तुलना में मौतों की संख्या बहुत कम होने की संभावना है.


मामले 24 घंटे में दोगुना हुए 


राज्य के मुख्य अधिकारी डॉ राजेश भास्कर ने कहा कि पंजाब पहले से ही तीसरी लहर की चपेट में है. "लेकिन पॉजिटिव चीज़  यह है कि अस्पताल में भर्ती होने की संख्या और साथ ही मौतों की संख्या दूसरी लहर की तुलना में बहुत कम है," उन्होंने कहा, स्थिति ऐसी थी कि मामलों को दोगुना होने में सिर्फ 24 घंटे लग रहे थे.


पटियाला में सबसे ज्यादा मामले


सोमवार को कोरोना के केस 419 थे जो इस मंगलवार को बढ़कर 1027 हो गए. जिसके बाद 1817 केस हो गए और चार मौतें दर्ज की गयी , बरनाला, फरीदकोट, जालंधर और मुक्तसर से एक-एक मौत दर्ज की गयी. पटियाला 598 मामलों के साथ चार्ट में सबसे ऊपर है, इसके बाद एसएएस नगर 300 लुधियाना 203, जालंधर 183, पठानकोट 163 और अमृतसर 105  कोरोना मामले हैं.


मुक्तसर जिले में आठ लोग  कोरोना पॉजिटिव पाए गए


मुक्तसर जिले में आठ लोग  कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके अलावा, मलोट शहर के एक 40 साल के व्यक्ति, जिन्हें सिर पर चोट लगने पर बठिंडा के एक प्राइवेट हॉस्पिटल  में भर्ती कराया गया था, कोविड से मौत  हो गई. मुक्तसर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रंजू सिंगला ने कहा: कि कोरोना से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और उन्होंने सभी लोगों से जल्द से जल्द वैक्सीनेशन करवाने की अपील की.


यह भी पढ़ें:-


Gujarat Gas Leak: सूरत में केमिकल लीक होने के चलते बड़ा हादसा, 5 लोगों की मौत और 25 से ज्यादा की हालत गंभीर


PM मोदी की सुरक्षा में चूक को BJP ने बताया साजिश तो चन्नी ने खेला पंजाबियत का कार्ड, बोले- मैं नहीं करवा सकता था किसानों पर लाठीचार्ज