Faridabad News: दोस्त ने मोबाइल देने से मना किया तो युवक ने खुद को लगाई आग, इस वजह से डिप्रेशन में था युवक
फरीदाबाद में हाथरस जिले के पैंदापुर गांव का रहने वाले एक युवक द्वारा खुद को आग लगाने का मामला सामने आया है. युवक ने दोस्त से मोबाइल मांगा और उसने मना किया तो खुद को आग के हवाले कर दिया.
![Faridabad News: दोस्त ने मोबाइल देने से मना किया तो युवक ने खुद को लगाई आग, इस वजह से डिप्रेशन में था युवक friend refuses to give mobile desperate youth sets himself fire pouring petrol Faridabad News: दोस्त ने मोबाइल देने से मना किया तो युवक ने खुद को लगाई आग, इस वजह से डिप्रेशन में था युवक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/29/6b0abcee7ef53f2285d67b1285d2164f1674974257352449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक युवक द्वारा खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का मामला सामने आया है. युवक ने महज इस बात पर खुद को आग के हवाले कर दिया कि उसके दोस्त ने उसे मोबाइल देने से मना कर दिया था. आग से झुलसे युवक को फरीदाबाद (Faridabad) के सिविल अस्पताल में लाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) के लिए रेफर कर दिया गया.
डिप्रेशन में था युवक
खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले युवक का नाम राजेंद्र है और वो उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के पैंदापुर गांव का रहने वाला है. वो ड्राइवरी का काम करता है. राजेंद्र के दोस्त ने बताया कि अभी 20 दिन पहले राजेंद्र ही मां का देहांत (Death) हो गया था और 40 दिन पहले उसके भाई की मौत हुई थी. जिसके बाद उसकी भाभी भी घर छोड़कर जा चुकी थी. पारिवारिक परेशानियों की वजह से राजेंद्र डिप्रेशन (Depression) में आ गया था और शराब पीने लग गया था. घर पर उसकी चार बहनें है.
फरीदाबाद में दोस्त के साथ आया था युवक
फरीदाबाद के डीएलएफ फेस वन (DLF Phase 1) इलाके में वो अपने दोस्त के साथ किसी काम से आया था. इस दौरान को अपनी बहनों से बात करना चाहता था जिसके लिए उसने दोस्त से मोबाइल मांगा तो उसने मना कर दिया. महज इस बात से नाराज राजेंद्र ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली. आनन-फानन में लोगों ने राजेंद्र को आग की लपटों से बचाया और उसे फरीदाबाद के सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद दिल्ली के सफदरजंग (Safdarjung Hospital) रेफर कर दिया. वही राजेंद्र के दोस्त का कहना है कि पुलिस को अभी मामले की कोई शिकायत नहीं दी गई है.
यह भी पढ़ें: Chandigarh News: नायब तहसीलदारों को नौकरी दिए बिना ही सरकार ने कमाए 23.40 करोड़, जानिए क्या है पूरा मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)