Punjab News: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वारिंग का AAP पर तंज, कहा- दिल्ली मॉडल से संगरूर मॉडल तक आ गई आप
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की संगरूर को मॉडल जिला बनाने संबंधी घोषणा पर चुटकी लेते हुए वारिंग ने कहा दिल्ली मॉडल को क्या हुआ जिसपर आम आदमी पार्टी इतना शोर मचा रही थी.
Punjab News: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने संगरूर को 'मॉडल जिला' बनाने की घोषणा को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधा है. वारिंग ने कहा कि दिल्ली मॉडल की विफलता के बाद आम आदमी पार्टी (आप) अपनी नई रणनीति से लोगों को मूर्ख नहीं बना सकती है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि आप ने महसूस किया है कि लोगों ने उनके नकली दिल्ली मॉडल के डिजाइनों को देखा है और अब वह पंजाब में भी वहीं करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मान को संगरूर में लोगों से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो उनकी पार्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पार्टी के प्रचार के लिए बुलाया है. उन्होंने कहा, अगर आपको लगता है कि केजरीवाल आपके लिए वोट स्विंग करेंगे तो आप गलत हैं क्योंकि आप और उसका नेतृत्व पंजाब में पूरी तरह से बेनकाब हो गया है.
वारिंग ने कहा कि मान सरकार के पहले तीन महीने पूरी तरह से फ्लॉफ रहे. पंजाब में स्थिति बद से बदतर हो गई है. उन्होंने कहा, पटियाला में सांप्रदायिक झड़पें हुई. वहीं मोहाली में खुफिया मुख्यालय पर आतंकी हमला हुआ और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित गायक सिद्धू मूसेवाला की निर्मम हत्या कर दी गई.
कांग्रेस को न समझे कमजोर
वारिंग ने कहा लोकसभा उपचुनाव को लेकर वह लोकसबा की सभी विधानसभा हलकों के दौरे पर गए थे. उनका कहना है कि कांग्रेस के कमजोर न समझे लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस दुगनी ताकत के साथ उतरेगी और शानदार जीत हासिल करेगी.
यह भी पढ़ें:
Ram Rahim Parole: डेरा सच्चा सौदा के चीफ राम रहीम को मिली एक महीने की पैरोल
Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन पर सीएम मान बोले- ये युवाओं के साथ धोखा