Punjab News: 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह की तलाश में 6 राज्यों की पुलिस जुटी हुई है. आखिरी बार उसके दिल्ली में होने की सूचना मिली थी. बताया गया था कि वो साधू के भेष में कश्मीरी गेट के आसपास देखा गया है. इसके बाद से ही पंजाब पुलिस कश्मीरी गेट पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर अमृतपाल के मूवमेंट का पता करने की कोशिश कर रही है. 


इस बीच इंडो-नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर पर अलर्ट जारी किया गया है. पुलिस को शक है कि दिल्ली से अमृतपाल पड़ोसी राज्य नेपाल भागने की कोशिश कर सकता है. इसी के चलते इंडो-नेपाल बॉर्डर पर अमृतपाल और उसके साथियों के पोस्टर चस्पा किए गए हैं और डॉग स्क्वाॅड की मदद से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही आसपास के थानों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है. आने-जाने वाले लोगों की सख्ती से जांच की जा रही है. 


खुफिया तंत्र और डॉग स्कॉट भी तैनात


नेपाल सीमा से लगे आखिरी गांव मेला घाट में चेकिंग कर रहे झनकैया थाना प्रभारी रविंदर बिष्ट ने बताया कि वे लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि कोई भी इन अपराधियों को किसी भी प्रकार की सहायता या आश्रय न दे. मदद या आश्रय देने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी. बता दें कि उधमसिंह नगर पुलिस फाइव स्टार होटलों में भी चेकिंग कर रही है.


दरअसल जी-20 सम्मेलन रामनगर में होना है और इसमें विदेशी मेहमान हिस्सा लेने पंतनगर पहुंचेंगे. ऐसे में सूचना हैं कि सिक्ख फॉर जस्टिस इसका विरोध करेगी. जी-20 में शामिल होने आए मेहमान 5 स्टार होटल में रुकेंगे इसलिए पुलिस ने होटल में भी अमृतपाल और उसके साथियों की फोटो देकर उन्हें अलर्ट कर दिया है. इसके अलावा खुफिया तंत्र को भी अलर्ट कर दिया गया है और चेकिंग अभियान के लिए डॉग स्कॉट को भी तैनात कर दिया गया है. 


ये भी पढ़ें:- Internet in Punjab: पंजाब के सभी जिलों में फिर बहाल हुई इंटरनेट सेवाएं, सरकार ने जारी किया आदेश