Punjab News: 'वारिस पंजाब दे' के चीफ और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार है और पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है. पंजाब समेत 9 राज्यों की पुलिस भगोड़े अमृतपाल को ढूंढने में जुटी है. अजनाला में वरिंदर सिंह को अगवा कर मारपीट करने, अमृतसर में 15 फरवरी को प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और सीएम के खिलाफ हेट स्पीच, मोगा में 19 फरवरी को प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के खिलाफ हेट स्पीच, अजनाला में हिंसा और थाने पर कब्जा करने जैसे कई आरोपों के तहत अमृतपाल सिंह की तलाश की जा रही है. लेकिन अब तक वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और लगातार पुलिस को चेता रहा है.


12 दिन हो गए हैं लेकिन अब तक पुलिस के खाली हाथ हैं. वहीं भगोड़े अमृतपाल ने दो वीडियो और एक ऑडियो क्लिप जारी करके प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. अमृतपाल इन वीडियोज के जरिए जहां एक तरफ अपनी मांग रख रहा है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस को भटका भी रहा है. ऐसे में आइए जानते के बार-बार वीडियो जारी करने पर 10 बड़ी बातें.


1. गिरफ्तारी पर सवाल


18 मार्च से फरार अमृतपाल को 9 राज्यों की पुलिस मिलकर भी नहीं पकड़ पा रही है. अमृतपाल ने पहले एक वीडियो जारी करते हुए अपनी गिरफ्तारी पर सवाल उठाए थे. अमृतपाल का कहना था कि अगर पुलिस को उसे गिरफ्तार करने था तो उसे उसके घर से आकर गिरफ्तार करती. वहीं अपनी दूसरी वीडियो में अमृतपाल का कहना है कि उस पर ऊपर वाले की कृपा है और कोई उसका बाल भी बांका नहीं कर सकता है. उसने यह भी कहा है कि वह हुकूमत से नहीं डरता.


2. सरेंडर की 3 शर्तें


बता दें कि भगोड़े अमृतपाल ने सरेंडर करने के लिए तीन शर्ते रखी हैं. उसकी पहली शर्त यह है कि उसकी गिरफ्तारी को आत्मसमर्पण दिखाया जाए. दूसरी शर्त ये है कि उसे पंजाब की जेल में ही रखा जाए.वहीं उसकी तीसरी शर्त यह है कि उसके साथ पुलिस कस्टडी में मारपीट न की जाए.


3. साथियों की रिहाई की मांग


अमृतपाल ने वीडियो में पंजाबी में कहा, “जिनको ऐसा लगता है कि मैं भगोड़ा हूं और मैंने अपने साथियों को छोड़ दिया है, उन्हें यह भ्रम नहीं पालना चाहिए. मुझे मौत का डर नहीं है और जल्द ही दुनिया के सामने पेश होउंगा और 'संगत' के बीच भी आउंगा. गौरतलब है कि सिंह और उसके सहयोगियों ने एक गिरफ्तार व्यक्ति की रिहाई की मांग को लेकर अमृतसर के निकट अजनाला थाने पर धावा बोल दिया था और इस घटना के करीब तीन सप्ताह बाद 18 मार्च को पुलिस ने सिंह और उसके खालिस्तान समर्थक संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी. अब अमृतपाल अपने सहयोगियों की रिहाई की मांग कर रहा है.


4. सरकार की मंशा पर सवाल


भगोड़ा अमृतपाल ने पंजाब पुलिस पर उसके खिलाफ साजिश करने का भी आरोप लगाया है. लेकिन साथ ही यह भी कहा है कि कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता.


5. पंजाब पुलिस को चेतावनी


नए वीडियो में अमृतपाल ने कहा है कि वह भगोड़ा नहीं है और जल्द ही दुनिया के सामने आएगा. वहीं एक दिन पहले सिंह ने पंजाब पुलिस को उसे गिरफ्तार करने की चुनौती दी थी.


6. विदेश भागने की कोशिश पर सफाई


बीते दिनों यह खबर आई थी कि अमृतपाल लंदन भागने की फिराक में है. तलाशी के दौरान पुलिस को उसका पासपोर्ट भी नहीं मिला था. वहीं अमृतपाल ने अपने विदेश जाने की अटकलों पर सफाई दी है. अमृतपाल ने कहा है कि 'मैं इस धरती का हूं और यहीं मेरा खून गिरेगा. मैं भगोड़ा होने के बारे में सोच भी नहीं सकता.'


7. सरेंडर की बातों को खारिज किया


अमृतपाल सिंह अपने आत्मसमर्पण पर बातचीत करने की अटकलों को खारिज करते सुना गया और उसने अकाल तख्त से “सरबत खालसा” बुलाने के लिए फिर से कहा. 


8. 'भगोड़ा नहीं बागी हूं' 


अमृतपाल ने कहा कि- मैं भगोड़ा नहीं, बागी हूं और जो बगावत के दिन होते हैं, उसे काटते हुए हमें बहुत कुछ झेलना पड़ता है. एक दिन में 20-22 मील सफर पैदल करना पड़ रहा है. खाना मिला तो ठीक वरना पानी पीकर गुजारा करना पड़ता है. बगावत के दिन काटने मुश्किल हैं लेकिन मैं संगत को कहता हूं कि हमें चड़दीकलां में रहना है. इस रास्ते पर चलने से पहले ही हमें पता था कि यह कांटों भरी राह है'


9. बिना पगड़ी वायरल फोटो पर जवाब


बीते दिनों पंजाब पुलिस ने बिना पगड़ी और क्लीन शेव के साथ अमृतपाल की तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में अमृतपाल शॉर्ट हेयर कट के साथ काफी यंग नजर आ रहा था. इस संबंध में बात करते हुए अमृतपाल ने कहा कि मैंने अपने केश कत्ल नहीं कराएं हैं. अपने केश कत्ल करवाने से पहले मैं अपना सिर कटाने के बारे में सोचता हूं.


10. धार्मिक जागरूकता रैली निकालने की अपील-


अमृतपाल ने वीडियो में सरबत खालसा निकाले जाने की भी अपील की है. उसने कहा-'मेरी संगतों से अपील है कि मैंने सरबत खालसा के लिए कॉल दी है. अगर आपने वहीर निकालनी है तो अकाल तख्त से वहीर निकले और वह तलवंडी साबो में तख्त श्री दमदमा साहिब में जाकर सरबत खालसा हो.


ये भी पढ़ें: Amritpal Singh Case: अमृतपाल सिंह मामले में पकड़े गए लोगों में से 348 रिहा, पंजाब सरकार ने अकाल तख्त को दी जानकारी