Amritpal Singh Arrest Operation: अमृतपाल सिंह की पंजाब में वापसी! गुरुद्वारे की दीवार फांदकर भागा, पूरे इलाके में फोर्स तैनात
Waris Punjab De: अमृतपाल सिंह की होशियापुर जिले के एक गांव में होने की सूचना के बाद पंजाब पुलिस ने पूरी रात सर्च अभियान चलाया. पूरे इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात है.
Punjab News: भगोड़े खालिस्तानी समर्थक और 'वारिस पंजाब दे' के मुखिया अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के पंजाब में होने की संभावना है. खुफिया सूत्रों ने पुलिस को ये जानकारी दी है. इसके बाद से ही होशियारपुर जिले के मरनियां कलां गांव में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. गांव के चप्पे-चप्पे पर पुलिसबल को तैनात किया गया है और हर घर की तलाशी ली जा रही है. पुलिस के कुछ जवान खेतों में भी जाकर अमृतपाल को ढूंढ रहे हैं.
गुरुद्वारे की दीवार फांदकर भागा
बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस ने फगवाड़ा से होशियारपुर तक अमृतपाल की इनोवा गाड़ी का पीछा किया. रात के तबरीकन बजे थे. इसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर वो मरिनया कलां गांव में बने एक गुरुद्वारे में घुस गया. उसके आगे गाड़ी जाने का रास्ता नहीं था तो वो अपने 3 साथियों के साथ दीवार फांदकर भाग निकला. इन लोगों को भागते हुए गांव के एक शख्स ने देख लिया और उसने शोर मचा दिया. इसके बाद पुलिस के 700 जवान मौके पर पहुंचे और देर रात पूरे इलाके को घेर कर सर्च अभियान चलाया गया.
4 जिलों की पुलिस और सेना की तैनाती
इंटेलीजेंस के मुताबिक, अमृतपाल और उसके साथी जिस इनोवा कार से भाग रहे थे पुलिस ने उसे बरामद कर लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 4 जिलों की पुलिस और सेना के जवान इस वक्त अमृतपाल की तलाश में लगाए गए हैं. देर रात अमृतसर से भी पुलिस बुलाई गई. इस मौके पर एडीजीपी गुरिंदर सिंह ढिल्लों मौजूद रहे. हालांकि एक बार फिर अमृतपाल सिंह पुलिस को चकमा देकर अपने साथियों संग फरार होने में कामयाब हो गया. वारिस पंजाब दे के प्रमुख की गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस ने 18 मार्च से सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है, लेकिन अभी तक पुलिस को कामयाबी नहीं मिल पाई है.
अमृतपाल की नई फोटो भी आई थी सामने
आपको बता दें कि सोमवार को अमृतपाल की साथी पपलप्रीत के साथ कुछ नई फोटोज भी वायरल हो रही थी. जिसमें से एक फोटो में अमृतपाल साथ पपलप्रीत के साथ हाईवे के किनारे बैठा एनर्जी ड्रिक पीता हुआ भी दिखाई दिया था. यानि जिस समय पुलिस अमृतपाल की तलाश में पंजाब का चप्पा-चप्पा छान रही थी वो आराम से बैठकर एनर्जी ड्रिक पीता हुआ फोटो खिंचवा रहा था. इसी बीच अमृतपाल का एक नया सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये दिल्ली के एक बाजार का है, वीडियो की तारीख अभी पता नहीं चल पाई है.
ये भी पढ़ें:- Amritpal Singh Case: जत्थेदार के अल्टीमेटम पर भड़के CM भगवंत मान, कहा- 'बादल ने अपने स्वार्थ के लिए कई...'