Punjab News: पंजाब में ड्रग्स रैकेट केस में बर्खास्त एआईजी राजजीत सिंह हुंदल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. जहां एक तरफ हुंदल की गिरफ्तारी के लगातार छापेमारी की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ अब विजिलेंस ब्यूरों ने हुंदल पर आय से अधिक संपत्ति और सरकारी पद के दुरुपयोग करने का मामला दर्ज कर लिया है. विजिलेंस ने इन मामलों की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है जिसका नेतृत्व एआईजी स्तर के अधिकारी करने वाले हैं. विजिलेंस की तरफ से मोहाली में एक पुलिस स्टेशन में राजजीत सिंह हुंदल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है.
पत्नी और बेटी के नाम करोड़ो की संपत्ति
राजजीत सिंह हुंदल ने ना सिर्फ अपनी पत्नी और बेटी के नाम करोड़ो की संपत्ति की प्रोपर्टी बनाई है. बल्कि हुंदल ने अपने रिश्तेदारों के नाम भी करोड़ो की प्रोपर्टी खड़ी की है. पुलिस हुंदल के सात रिश्तेदारों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस जांच में सामने आया है कि जमीनों की खरीद-फरोख्त के लिए करोड़ो रुपए का लेनदेन किया गया है.
राजजीत सिंह हुंदल ने ऐसे की गड़बड़ी
जमीनों के खरीद-फरोख्त को लेकर राजजीत सिंह हुंदल बड़ी चतुराई से काम लिया. राजस्व रिकॉर्ड में दिखाया गया है कि राजजीत के पत्नी को 40 लाख के कीमत की संपत्ति उनके भाईयों ने गिफ्ट की है. मुल्लापुर गरीब दास में स्थिति 500 गज के प्लाट के लिए दिखाया गया है वो राजजीत को 20 लाख रुपए में दोस्त मनी सिंह ने दिया है. राजस्व रिकॉर्ड में अनुसार 5 कनाल 14 मरले का एक प्लाट राजजीत को पिता के मौत के बाद उसके नाम पर ट्रांस्फर हुआ है. इसके अलावा और करोड़ो रुपए का हेरफेर किया गया है.
आपको बता दें कि ड्रग्स रैकेट केस में बर्खास्त एआईजी राजजीत सिंह हुंदल की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टास्क फोर्स की 14 टीमें बनाई गई है. जो छह राज्यों में गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.