Punjab News: पंजाब के पूर्व मंत्री चौधरी स्वर्णा राम का फगवाड़ा में अंतिम संस्कार, कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
Chaudhary Swarna Ram: स्वर्णा राम पंजाब सरकार में दो बार कैबिनेट मंत्री रहे. विधायक रहते उन्होंने फगवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में विकास के कई कार्य कराए. वे दलितों के प्रमुख नेता था.
![Punjab News: पंजाब के पूर्व मंत्री चौधरी स्वर्णा राम का फगवाड़ा में अंतिम संस्कार, कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि Funeral of former Punjab minister Chaudhary Swarna Ram in Phagwara Punjab News: पंजाब के पूर्व मंत्री चौधरी स्वर्णा राम का फगवाड़ा में अंतिम संस्कार, कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/03/f5481732ebb8c0636ae01cb4681bcfe21680531540224129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chaudhary Swarna Ram Funeral: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व मंत्री चौधरी स्वर्णा राम (Chaudhary Swarna Ram) का सोमवार को यहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. उनका गत एक अप्रैल को निधन हो गया था. वह 83 वर्ष के थे. उनके बड़े बेटे एवं पूर्व विधायक मोहनलाल बंगा ने अपने पिता की चिता को मुखाग्नि दी.
अंतिम संस्कार में शामिल हुए कई प्रशंसक और नेता
सोमवार सुबह से रुक-रुककर हो रही बारिश के बावजूद स्वर्णा राम के सैकड़ों प्रशंसक एवं प्रमुख राजनीतिक नेता उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए.
ये नेता भी रहे मौजूद
केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के महासचिव दलजीत सिंह चीमा, बीजेपी नेता एवं पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया और तीक्षण सूद, तथा कांग्रेस विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल भी इस अवसर पर मौजूद थे. सोमप्रकाश ने स्वर्णा राम के निधन को पार्टी और पंजाब के लिए अपूरणीय क्षति बताया, जिन्होंने पंजाब विधानसभा में दो बार फगवाड़ा का प्रतिनिधित्व किया. वह प्रकाश सिंह बादल के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती सरकार में तकनीकी शिक्षा, औद्योगिक प्रशिक्षण और सामाजिक सुरक्षा मंत्री थे. उस समय अकाली दल और बीजेजी सहयोगी थे. वह बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष भी रहे.
दलितों के प्रमुख नेता थे चौधरी स्वर्णा राम
स्वर्णा राम पंजाब सरकार में दो बार कैबिनेट मंत्री रहे. अपनी पार्टी में वह बहुत महत्व रखते थे और पार्टी के अंदर उनकी बात बहुत गंभीरता से सुनी जाती थी. विधायक रहते उन्होंने फगवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में विकास के कई कार्य कराए. वे दलितों के प्रमुख नेता था. उनके परिवार में उनकी एक बेटी और दो बेटे हैं.
कांग्रेस के गढ़ में दिलाई थी बीजेपी को जीत
स्वर्णा राम के निधन पर बीजेपी नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. स्वर्णा राम बीजेपी के कद्दावर नेता माने जाते थे, अपने क्षेत्र में पार्टी को मजबूती देने और आगे बढ़ाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. फगवाड़ा सीट कभी कांग्रेस का गढ़ मानी जाती थी लेकिन उन्होंने यहां लोगों का विश्वास जीता और पार्टी को जीत दिलाई.
यह भी पढ़ें: Punjab: नवजोत सिंह सिद्धू ने मूसेवाला के परिजनों से की मुलाकात, कहा- 'सरकार कोई भी हो...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)