Punjab News: पंजाब में होने वाली जी- 20 की बैठक के लिए विदेशी डेलीगेट्स का अमृतसर पहुंचना शुरू हो चुका है. विदेशी डेलीगेट्स श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंच रहे है. चीन, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, यूएई और वफद के डेलीगेट्स अमृतसर एयरपोर्ट पहुंच चुके है. विदेशी डेलीगेटस के स्वागत के लिए अमृतसर एयरपोर्ट की जोरदार सजावट की गई है. पंजाबी सभ्यता और परम्परा के अनुसार एयरपोर्ट पर विदेशी डेलीगेट्स का स्वागत किया जा रहा है. 


कड़ी की गई शहर की सुरक्षा व्यवस्था


बताते चलें कि अमृतसर में हो रहे जी- 20 सम्मेलन को देखते हुए शहर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सम्मेलन को शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए राज्य पुलिस के साथ-साथ बीएसएफ ने भी मोर्चा संभाल रखा है. जगह-जगह पर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है. शहर में कानून की व्यवस्था को कायम रखने के लिए पुलिस अलर्ट पर है. शहर के भीड़ भाड़ वाले बाजारों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर समय-समय पर तलाश अभियान चलाया जा रहा है. 


जी- 20 को लेकर खूब हुई थी राजनीति


अमृतसर के जी20 सम्मेलन को लेकर पंजाब में खूब राजनीति हुई थी. कुछ विपक्षी नेताओं ने आशंका जताई थी कि केंद्र कानून-व्यवस्था की चिंताओं को लेकर कार्यक्रम को स्थानांतरित कर सकता है. कांग्रेस नेता सुखपाल खैहरा ने ट्वीट के माध्यम से दावा किया था कि अमृतसर में होने जा रहे जी-20 सम्मिट के कार्यक्रमों को केंद्र सरकार ने रद्द कर दिया है. कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा था कि उन्हें मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है कि केंद्र सरकार ने अमृतसर में होने जा रहे जी-20 सम्मिट के कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और ये पंजाब के लिए बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है. विपक्ष के आरोपों को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि विपक्ष के लोग है उन्हें बदनाम करने की कोशिश ना करें. जी-20 का सम्मेलन अमृतसर में ही होगा.


यह भी पढ़ें: Jalandhar By-Polls : चरणजीत सिंह चन्नी का नाम था रेस में आगे, लेकिन इस वजह से नहीं मिला टिकट!