Ludhiana Blast Case: जेल में खालिस्तानी आतंकियों से मिला था गगनदीप, पाकिस्तान एंगल भी तलाश रही पुलिस
लुधियाना धमाके को लेकर अहम खुलासा हुआ है, ना सिर्फ धमाके में मारे गए गगनदीप की पहचान हुई बल्कि पुलिस का दावा है कि जेल में उसकी खालिस्तानी आतंकियों से मुलाकात भी हुई थी.
![Ludhiana Blast Case: जेल में खालिस्तानी आतंकियों से मिला था गगनदीप, पाकिस्तान एंगल भी तलाश रही पुलिस Gagandeep met Khalistani terrorists in jail, police also looking for Pakistan angle in Ludhiana Blast Ludhiana Blast Case: जेल में खालिस्तानी आतंकियों से मिला था गगनदीप, पाकिस्तान एंगल भी तलाश रही पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/24/7f71b7c5139240696a55a10c371441e9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ludhiana Blast Case: लुधियाना धमाके को लेकर अहम खुलासा हुआ है, ना सिर्फ धमाके में मारे गए गगनदीप की पहचान हुई बल्कि पुलिस का दावा है कि जेल में उसकी खालिस्तानी आतंकियों से मुलाकात भी हुई थी. गगनदीप ड्रग्स केस का आरोपी भी था और पंजाब में ड्रग्स की तस्करी पाकिस्तान और अफगानिस्तान से होती है. ऐसे में साजिश के तार पाकिस्तान से जुड़े रहे हैं. और सवाल ये कि विधानसभा चुनावों से पहले पंजाब में माहौल खराब करने की कोशिश में जुटा है पाकिस्तान ?
2 सितंबर को जेल से छूटा था गगनदीप
ब्लास्ट का आरोपी गगनदीप इसी साल सितंबर में 2 साल की जेल काटकर आया था. पुलिस को शक है कि गगनदीप पर जो केस चल रहा है, वो उसी केस की फाइल्स को अदालत के रिकॉर्ड रुम से मिटाना चाहता था. इसी वजह से अदालत के रिकॉर्ड रुम में बम लगाते हुए वो खुद धमाके में उड़ गया. पुलिस ने गगनदीप की शिनाख्त उसके हाथ पर बने टैटू से की है.
पंजाब के पुलिस महानिदेशक सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय ने कहा, ''हेड कांस्टेबल गगनदीप सिंह (31) को 2019 में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि सिंह, बम के पुर्जों को जोड़ने और बम को कहीं लगाने के लिए शौचालय गया था. जब बम फटा तब सिंह शौचालय में अकेला था. वह अपने गृह नगर खन्ना में एक पुलिस थाने में ‘मुंशी’ के पद पर तैनात था और मादक पदार्थ के एक मामले में उसे नौकरी से निकाला गया था.''
खालिस्तानियों के मदद से रची गई साजिश
इतना ही नहीं पुलिस को शक है कि इस धमाके की साजिश जेल में खालिस्तानियों की मदद से रची गई थी. इन खुलासों के बाद पुलिस को शक है कि इस साजिश के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं. पुलिस और NIA की टीम ने खन्ना में गगनदीप के घर पहुंचकर छानबीन की है. वहीं इस ब्लास्ट केस में दो और आरोपियों को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. इन दोनों आरोपियों के नाम रंजीत चीता और सुखविंदर सिंह है.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)