Punjab News: सोशल मीडिया पर अपने विवादित बयानों के चलते खालिस्तानियों की हिट लिस्ट में शामिल कांग्रेस नेता गुरसिमरन सिंह मंड (Gursimran Singh Mand) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. केंद्र सरकार ने उन्हें (Y+) सुरक्षा दी है. सूत्रों के मुताबिक, उनकी जान को खतरे को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाई गई है. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, उन्हें लगातार धमकी भरे ई-मेल मिल रहे थे, जिसे देखते हुए केंद्र ने सुरक्षा मुहैया कराई है. 


अब 19 लोगों करेंगे सुरक्षा


आपको बता दें कि मंड को पाकिस्तान और गैंगस्टर्स से कई धमकियां मिल चुकी हैं. पहले उनके पास पंजाब पुलिस के 8 सुरक्षाकर्मी थे, लेकिन बीते दिनों एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद बाजार की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया गया. मिली जानकारी के मुताबिक, अब उन्हें वाई सुरक्षा दी गई है जिसमें 11 जवान केंद्रीय बलों के होंगे. लिहाजा अब उनके पास 19 पुलिसकर्मियों की सुरक्षा होगी. उधर, मंड ने कहा कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने कई बार मांग की थी कि पंजाब पुलिस उनकी सुरक्षा नहीं कर रही है. इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई है. 


पंजाब पुलिस की सुरक्षा से खुश नहीं


कांग्रेस नेता गुरसिमरन सिंह मंड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से भी अपनी जान का खतरा बताया था. आपको बता दें कि मंड पंजाब पुलिस की सुरक्षा से खुश नहीं थे. उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने उन्हें घर के अंदर हिरासत में लिया है. इसलिए उन्होंने डीजीपी को भी लिखा. अब केंद्र सरकार ने मंड को वाई प्लस सुरक्षा दी है. पिछले साल 4 नवंबर को राजनीतिक दल शिवसेना नेता सुधीर सूरी की दिन दहाड़े हत्या कर दी थी. उसकी हत्या के बाद गुरसिमरन सिंह मंड को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से जान से मारने की धमकियों मिलने लगी थीं. एक विदेशी मोबाइल नंबर से उनके फोन और व्हाटसएप पर धमकियां दी गई थी. 


यह भी पढ़ें: Punjab Bypoll 2023: शाहकोट में AAP विधायक को बनाया बंधक, लोहियां में वोटिंग मशीन खराब, जालंधर सेंट्रल में बजी पुलिस की घंटी | पढ़ें 5 बड़ी बातें