Punjab News: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जहां एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू के बाद सुर्खियों में छाया हुआ है. वही एक बार पंजाब गैंगस्टर आमने-सामने आ गए है. बंबीहा ग्रुप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर एक बार फिर विवाद को बढ़ा दिया है. बंबीहा ग्रुप की तरफ से इस बार पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ को धमकी दी गई है. इसके अलावा इस पोस्ट में यह भी दावा किया गया है कि कौन है जो दावा कर रहा है कि खालिस्तान नहीं बनना चाहिए. 


बंबीहा ग्रुप की लॉरेंस बिश्नोई को धमकी
बंबीहा ग्रुप ने सोशल मीडिया पोस्ट पर आगे लिखा है कि लॉरेंस बिश्नोई केवल जेल में बात कर सकता है. लेकिन सच में बाहर आकर उसमें पंगा लेने की हिम्मत नहीं है. वही गोल्डी बराड़ को लेकर कहा गया है कि वो सिर्फ विलेन बन रहा है.  अपने भाई की मौत का बदला तक नहीं ले पाया. वही खुद को दाऊद समझते है. पोस्ट में आगे लिखा गया है कि लॉरेंस बिश्नोई तुम्हें भी पता है कि तुम कितने बदमाश हो, जब विक्की गोंडर जिंदा था तो तुम घर से निकलने से भी डरते थे. अब तुम बड़े बदमाश बनकर दिखा रहे हो. लॉरेंस बिश्नोई को लेकर आगे बंबीहा ग्रुप की तरफ से कहा गया कि जिस दिन  लॉरेंस बिश्नोई हमारे हाथ आएगा, या तो भगवान जान जाएगा क्या होगा, या फिर हम करेंगे. सोशल मीडिया पोस्ट में आगे लिखा गया कि बाकियो की बातमत करो तुम्हारे लिए बड़ी मुश्किल होने वाली है.


गोइंदवाल जेल हत्याकांड के बाद बढ़ा मामला
गोइंदवाल केंद्रीय जेल में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के दो आरोपी गैंगस्टर्स की हत्या कर दी गई थी. जिसकी जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली थी. गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पर लिखा कि गोइंदवाल जेल में मोहना मानसा और मनदीप तूफान की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग लेता है. गोइंदवाल जेल हत्याकांड के बाद बंबीहा ग्रुप और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बीच दुश्मनी बढ़ती जा रही है. 


यह भी पढ़ें: Haryana Electricity: हरियाणा में गर्मी को लेकर सतर्क हुई सरकार, बिजली को लेकर जारी हुए जरूरी निर्देश